बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अपना मिजाज रखिए टनाटन टनाटन, BJP हो जाएगी सफाचट सफाचट सफाचट' सासाराम में फुल फॉर्म में दिखे तेजस्वी - TEJASHWI YADAV - TEJASHWI YADAV

TEJASHWI YADAV ATTACKS ON BJP: आरजेडी नेता और महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया और कहा कि 4 जून को बीजेपी सफाचट हो जाएगी. सासाराम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार को जिताने की अपील की. पढ़िये पूरी खबर,

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता
तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 10:30 PM IST

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता (ETV BHARAT)

रोहतासः1 जून को होनेवाले आखिरी चरण की वोटिंग को लेकर प्रचार में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादवने भी सासाराम के शिवसागर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा और लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार को वोट देने की अपील की.

'बीजेपी हो जाएगी सफाचटः' तेजस्वी यादव पूरे फॉर्म में दिखे और दावा किया कि 4 जून को केंद्र में INDI गठबंधन की सरकार बनेगी. तेजस्वी ने कहा कि "आप लोग अपना मिजाज को टनाटन-टनाटन रखिए, तभी आप लोगों को नौकरी मिलेगी फटाफट- फटाफट-फटाफट , दीदी लोग के खाते में लाख रुपए जाएगा खटाखट-खटाखट-खटाखट और बीजेपी हो जाएगी सफाचट-सफाचट- सफाचट."

अग्निवीर योजना बंद करने का वादाःशिवसागर के हाई स्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा का संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में वोट मांगा और कहा कि "जब उनकी सरकार आएगी, तो अग्निवीर योजना को बंद कर दिया जाएगा. पुराने तरीके से ही सेना में बहाली होगी." तेजस्वी ने पैरा मिलिट्री फोर्सेस के जवानों को भी जान गंवाने पर शहीद का दर्जा देने का भी वादा किया.

दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी ने भी साधा निशानाः चुनावी सभा को सीपीआईएमल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया. दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि 4 जून को बीजेपी सरकार की विदाई तय है.

सासाराम में शिवेश बनाम मनोजः सासाराम लोकसभा सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. इस सीट पर पिछले दो चुनावों से बीजेपी बाजी मारती आ रही है. हालांकि इस बार बीजेपी ने मौजूदा सांसद छेदी पासवान की जगह शिवेश राम को मैदान में उतारा है तो महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के मनोज कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःक्या सासाराम में लगेगी BJP की हैट्रिक, शिवेश और मनोज में कौन मारेगा बाजी? जानें सीट का इतिहास और सियासी समीकरण - SASARAM LOK SABHA SEAT'

हमारे चाचा 4 जून के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, इंतजार करिये', नीतीश पर तेजस्वी का बड़ा दावा - Tejashwi Yadav

'मोदी जी मुद्दे की बात नहीं करते, इसलिए लोगों ने सुनना बंद कर दिया', तेजस्वी का PM पर तंज - Tejashwi Yadav

'हेलिकॉप्टर में बैठकर नवरात्र में मछली खाने पर लगा शाप, 34 साल की उम्र में व्हीलचेयर पर आ गए तेजस्वी' - Samrat Choudhary

ABOUT THE AUTHOR

...view details