बिहार

bihar

'तेजस्वी यादव को पहले अपने पिता के पाप के बारे में जनता को बताना चाहिए', सम्राट चौधरी का बड़ा हमला - Samrat Choudhary

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2024, 1:52 PM IST

Samrat Choudhary Attacks Tejashwi: तेजस्वी यादव के से 'कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम' पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को पहले अपने पिता के बारे में जनता को बताना चाहिए, उसके बाद वह बिहार की यात्रा पर जाएं. पढ़ें पूरी खबर.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी)

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज से 'कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम' पर निकले हैं. समस्तीपुर से इसकी शुरुआत हो गई है. बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उनकी यात्रा पर तंज कसते हुए लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने आरजेडी नेता को यात्रा से पहले खास काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि तेजस्वी को जनता के बीच अपने पिता के बारे में बताना चाहिए. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि इस यात्रा से जनता के बीच कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

"लालू जी का परिवार कोई भी यात्रा करे इससे क्या फर्क पड़ता है? पहले अपने जो पाप किए हैं उसके बारे में जनता को बताएं. इसके बाद यात्रा करें."-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

लालू यादव ने बिहार को बर्बाद कियाः सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव ने बिहार को अपने समय में बर्बाद करने का काम किया है. बिहार की जनता अभी भी उस जंगलराज को नहीं भूली है. उस जंगलराज के लिए तेजस्वी यादव को जनता के बीच जाकर क्षमा मांगनी चाहिए थी. तेजस्वी यादव यह सब बात नहीं बोलते हैं सिर्फ जनता के बीच जाकर कुछ से कुछ अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं.

नीतीश कुमार के काम को अपना बता रहेः डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ दिन सरकार में रहे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कामों को अपना काम बताने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जनता जानती है कि मुख्यमंत्री जो होता है उसी के अनुसार काम होता है. नीतीश कुमार जब तक बिहार में मुख्यमंत्री हैं लगातार विकास का काम होते रहेगा. युवाओं को रोजगार मिलते रहेगा.

एनडीए की सरकार करेगा विकास कार्यः कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. विकास का काम अब और तेजी से हो रहा है. यह बिहार की जनता भी जानती है. तेजस्वी यादव लोगों के बीच जाकर कुछ भी कह ले इससे कोई फायदा नहीं होगा. क्योंकि आम लोग यह जानते हैं कि बिहार जहां तक आज पहुंचा है वह पहुंचाने वाला अगर कोई है तो एनडीए की सरकार है.

17 सितंबर तक प्रथम चरण की यात्राः बता दें कि तेजस्वी यादव ने मंगलवार से जन संवाद यात्रा की शुरुआत की है. इसकी शुरुआत समस्तीपुर से हुई है. 17 सितंबर को तिरहुत में जाकर प्रथम चरण की यात्रा संपन्न होगी. इसबार तेजस्वी यादव ने मिथिलांचल को टार्गेट किया है यात्रा की शुरुआत समस्तीपुर से की गयी है. बता दें कि पहले मिथिलांचल में लालू यादव की पार्टी की अच्छी पकड़ थी.

यह भी पढ़ेंःजाति जनगणना और आरक्षण को लेकर आज से 'आभार यात्रा' पर तेजस्वी यादव, समस्तीपुर से होगी शुरुआत - Tejashwi Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details