ETV Bharat / state

पटना में थाने के पास बीच सड़क पर दे दनादन, देखिए किस तरह दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट - CLASHES IN PATNA

पटना में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस सभी आरोपियों की पहचान कर ली है. पढ़ें पूरी खबर

पटना में दो गुटों के बीच मारपीट
पटना में दो गुटों के बीच मारपीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2025, 4:27 PM IST

पटना: बिहार में किस कदर अपराधियों का बोलबाला हो गया है उसकी बानगी राजधानी पटना में देखने को मिला. जहां गांधी मैदान पुलिस स्टेशन से महज 150 मीटर की दूरी पर आईएमए हॉल के पास दो गुट आपस में भिड़ गए. बीच सड़क पर करीब 1 घंटे तक जमकर मारपीट हुई. इस दौरान तीन से चार राउंड फायरिंग भी हुई. आसपास अफरा-तफरी का माहोल बना रहा. घटना दो दिन पहले की है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

बीच सड़क पर दो गुटों में मारपीट: बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा के दौरान आपसी वर्चस्व को लेकर कुछ नोकझोंक हुई थी. जिसमें गोली भी फायरिंग की गई थी. विवाद बढ़ गया और दोनों गुट आमने-सामने आ गए. जहां लाठी डंडे, लात घुसों से एक दूसरे पर काफी देर तक हमला किया गया. जिसमें कई लोग घायल भी हो गए. विशु कुमार (23) ने गांधी मैदान थाने में आवेदन दिया है.

पटना में बीच सड़क पर मारपीट (ETV Bharat)

12 के खिलाफ थाने में केस: आवेदन में विशु कुमार ने जिक्र किया है कि शनिवार को अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहा था. उसी समय सुभाष पार्क के पास पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने मेरे साथ गाली गलौज शुरू कर दिया और जब इसका विरोध किया तो मुझपर हमला कर दिया. वहीं मेरे सिर पर चाकू और देसी कट्टे से वार किया गया. विशु ने 8 अज्ञात लोगों और चार नामजद लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है.

सीसीटीवी से हुई पहचान: गांधी मैदान थाना प्रभारी सीताराम प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है. वहीं इस मामले में पुलिस के द्वारा सालिमपुर आगरा के रहने वाले मुर्गीया और विशाल की तलाश कर रही है. इन दोनों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.

"दो पक्षों के बीच मारपीट का आवेदन दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई लोगों को चिह्नित भी किया गया है.थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस प्रयास में लगी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है." -सीताराम प्रसाद, थाना प्रभारी, गांधी मैदान

ये भी पढ़ें

पटना: बिहार में किस कदर अपराधियों का बोलबाला हो गया है उसकी बानगी राजधानी पटना में देखने को मिला. जहां गांधी मैदान पुलिस स्टेशन से महज 150 मीटर की दूरी पर आईएमए हॉल के पास दो गुट आपस में भिड़ गए. बीच सड़क पर करीब 1 घंटे तक जमकर मारपीट हुई. इस दौरान तीन से चार राउंड फायरिंग भी हुई. आसपास अफरा-तफरी का माहोल बना रहा. घटना दो दिन पहले की है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

बीच सड़क पर दो गुटों में मारपीट: बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा के दौरान आपसी वर्चस्व को लेकर कुछ नोकझोंक हुई थी. जिसमें गोली भी फायरिंग की गई थी. विवाद बढ़ गया और दोनों गुट आमने-सामने आ गए. जहां लाठी डंडे, लात घुसों से एक दूसरे पर काफी देर तक हमला किया गया. जिसमें कई लोग घायल भी हो गए. विशु कुमार (23) ने गांधी मैदान थाने में आवेदन दिया है.

पटना में बीच सड़क पर मारपीट (ETV Bharat)

12 के खिलाफ थाने में केस: आवेदन में विशु कुमार ने जिक्र किया है कि शनिवार को अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहा था. उसी समय सुभाष पार्क के पास पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने मेरे साथ गाली गलौज शुरू कर दिया और जब इसका विरोध किया तो मुझपर हमला कर दिया. वहीं मेरे सिर पर चाकू और देसी कट्टे से वार किया गया. विशु ने 8 अज्ञात लोगों और चार नामजद लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है.

सीसीटीवी से हुई पहचान: गांधी मैदान थाना प्रभारी सीताराम प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है. वहीं इस मामले में पुलिस के द्वारा सालिमपुर आगरा के रहने वाले मुर्गीया और विशाल की तलाश कर रही है. इन दोनों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.

"दो पक्षों के बीच मारपीट का आवेदन दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई लोगों को चिह्नित भी किया गया है.थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस प्रयास में लगी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है." -सीताराम प्रसाद, थाना प्रभारी, गांधी मैदान

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.