पटना : राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अपने निर्णय से यह स्पष्ट कर दिया कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनका गुस्सा था. उन्होंने कहा, "हम पहले से ही जानते थे कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी, यह जनता का निर्णय है." कुशवाहा ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता ने वोट के जरिए यह संदेश दिया कि वे अरविंद केजरीवाल से संतुष्ट नहीं हैं.
बिहार में एनडीए सरकार की भविष्यवाणी : बिहार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार बनने की 100% गारंटी है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे "ख्याली पुलाव" पकाने में लगे हुए हैं, लेकिन बिहार की जनता का समर्थन एनडीए के साथ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लगातार प्रगति यात्रा करने की तारीफ करते हुए कुशवाहा ने कहा कि यह यात्रा बिहार में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रही है, और अधिकारी गलतियों को सुधारने के लिए निर्देश प्राप्त कर रहे हैं.
''नीतीश कुमार लगातार बिहार में प्रगति यात्रा कर रहे हैं बिहार में जो विकास के कार्य हो रहे हैं, उसकी समीक्षा भी वह कर रहे हैं; जहां कहीं कोई त्रुटि है अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं. बिहार की जनता देख रही है कि किस तरह से वह बिहार के विकास को लेकर काम कर रहे हैं. ऐसे में विपक्ष कुछ भी कहे लेकिन बिहार की जनता पूरी तरह से एनडीए के साथ है.''- उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, आरएलएम
विपक्ष के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार : विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ दिए गए बयानों पर उपेंद्र कुशवाहा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान शोभा नहीं देते, और किसी की तबीयत खराब हो सकती है, लेकिन यह बात पूरी तरह से असंवेदनशील है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार की जनता बिहार सरकार के काम से संतुष्ट है और आगामी चुनाव में एनडीए की जीत निश्चित है.
नीतीश कुमार के बेटे निशांत पर बयान : नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता वर्तमान सरकार के काम से खुश है और आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित है.
मणिपुर सीएम के इस्तीफे पर उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया : मणिपुर के मुख्यमंत्री के इस्तीफे के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें इस विषय में अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन यह निश्चित है कि इस्तीफा सोच-समझ कर दिया गया होगा. उन्होंने कहा, "शायद पार्टी से कोई निर्देश प्राप्त हुआ हो."
दिल्ली में अरविंद के खिलाफ गुस्सा : कुल मिलाकर, उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली चुनाव के परिणामों और बिहार की राजनीति पर अपनी स्पष्ट राय दी. उन्होंने दिल्ली की जनता के गुस्से को लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जो गहरी असंतोष थी, उसकी ओर इशारा किया और बिहार में आगामी एनडीए सरकार की स्पष्ट भविष्यवाणी की.
ये भी पढ़ें-