पटना : जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज एक बार फिर से जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पर हमला बोला है. नीरज ने कहा कि 72 घंटे के अल्टीमेटम के बाद पांच में से केवल एक प्रश्न का उत्तर प्रशांत किशोर ने दिया है. प्रशांत किशोर चिटफंड की राजनीति कर रहे हैं. चुनाव आयोग को जो उन्होंने दस्तावेज दिया है अपने पद के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है.
''जॉय ऑफ गिविंग फाउंडेशन की एक दर्जन से अधिक कंपनियां जिनकी पूंजी 1 लाख भी नहीं है, एक करोड़ से अधिक चंदा दे रही हैं. जॉय ऑफ गिविंग फाउंडेशन के डायरेक्टर हर 2 साल पर बदल जा रहे हैं. पूरे मामले को चुनाव आयोग, ईओयू और जो भी सक्षम प्राधिकार है. विधिक सलाह लेकर इन पर कार्रवाई करने के लिए लिखेंगे.''- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
पूछे 5 सवाल मिला 1 का जवाब : दरअसल, नीरज कुमार ने 3 दिन पहले प्रशांत किशोर से पांच सवाल पूछे थे, जिसमें जन सुराज का अकाउंट नंबर बताया गया है, लेकिन अन्य चार सवाल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. उसी के बाद जॉय आफ गिविंग फाउंडेशन को जिन कंपनियों की तरफ से डोनेशन दिया जा रहा है उसका खुलासा आज नीरज ने किया है.
![PRASHANT KISHOR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/23512825_pk.jpg)
'आगे और भी खुलासे करेंगे' : नीरज कुमार ने यह भी कहा है कि उन कंपनियों का कोई अता-पता नहीं है. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कई जगह का नाम दिया गया है. नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों को हम सचेत कर देना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने प्रशांत किशोर को चैलेंज भी दिया कि जहां चाहे दस्तावेज लेकर आएं हम भी दस्तावेज लेकर आते हैं और डिबेट कर लें. नीरज ने कहा कि आगे प्रशांत किशोर के संगठन को लेकर ही खुलासा करेंगे.
ये भी पढ़ें :-
'कंपनी चला रही है PK की जन सुराज', नीरज कुमार के खुलासे से सियासत गरमाई