हैदराबाद: रोज डे, प्रॉमिस डे और चॉकलेट डे बाद आज 10 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का खास दिन टेडी डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. डेडी अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक खूबसूरत गिफ्ट है. इसीलिए बॉलीवुड की कई रोमांटिक फिल्मों में टेडी का खास रोल रहा है. चाहे सलमान-भाग्यश्री की मैंने प्यार किया हो या हर्षवर्धन राणे और मावरा खान की सनम तेरी कसम कलाकारों के अलावा टेडी ने भी फिल्म में दर्शकों का ध्यान खींचा है. तो आइए जानते हैं उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिनमें क्यूट से दिखने वाले टेडी बियर का भी अहम रोल रहा है.
1. मैंने प्यार किया
भाग्यश्री और सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' में 'फ्रेंड्स' लिखी टोपी पहने हुए भाग्यश्री का टेडी बियर फिल्म का अहम हिस्सा था और फिल्म में अक्सर एक्ट्रेस को टेडी के साथ देखा जाता था. फिल्म में टेडी ने प्यार की भावना को और मजबूत किया.
2. सनम तेरी कसम
2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम में मावरा हावकेन ने खुद को टेडी बियर बनते हुए देखा गया था. क्योंकि इसमें उन्होंने एक एंटरटेनर का रोल प्ले किया था. वे फिल्म के हीरो हर्षवर्धन राणे से टेडी बियर वाले अपीयरेंस में ही मिलती हैं. फिल्म में मावरा का कैरेक्टर को टेडी की मासूमियत जैसा देखा गया है.
3. हे बेबी
अक्षय कुमार, रितेश देशमुखस, फरदीन खान और विद्या बालन की कॉमेडी फिल्म हे बेबी को लोग आज भी उतना ही पसंद करते हैं. इसमें रितेश देशमुख की जॉब ही ये थी कि वे टेडी बियर बनकर बच्चों का मनोरंजन करते थे. उन्हें टेडी के किरदार में लोगों ने खूब पसंद किया. हे बेबी साल 2007 में रिलीज हुई थी.
4. लव स्टोरी 2050
लव स्टोरी 2050 में बू नाम का रोबोट टेडी बियर दिखाया गया था, जो फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का पार्टनर था. भले ही फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही, लेकिन बू काफी पॉपुलर हो गया. यह फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी.
5. टेडी (तमिल फिल्म)
टेडी 2021 की तमिल फैंटेसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे शक्ति सुंदर राजन ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म में आर्या, सायशा, सतीश, करुणाकरण और मगिज थिरुमेनी के साथ एक टेडी बियर लीड रोल में हैं. टेडी पहली तमिल फिल्म है जिसमें एक स्पेशल एनिमेटेड कैरेक्टर डिजाइन करने के लिए एक इंडियन एनीमेशन कंपनी का यूज किया गया था.