उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP की हार पर साध्वी प्राची बोलीं- राम तो हम सबके दिल में, ये वही अयोध्या जिसने माता सीता पर लगाए थे आरोप; VIDEO - Sadhvi Prachi on BJP defeat - SADHVI PRACHI ON BJP DEFEAT

यूपी में भाजपा की हार के पीछे साध्वी प्राची ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को बड़ा कारण बताया है. कहा कि चुनाव में अनदेखी से हताश होकर कार्यकर्ता अपने घर में बैठा रहा और बीजेपी को हर का सामना करना पड़ा.

यूपी में भाजपा की हार के पीछे साध्वी प्राची ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को बड़ा कारण बताया है.
यूपी में भाजपा की हार के पीछे साध्वी प्राची ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को बड़ा कारण बताया है. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 8:20 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 10:20 PM IST

यूपी में भाजपा की हार के पीछे साध्वी प्राची ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को बड़ा कारण बताया है. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

शाहजहांपुर :यूपी में भाजपा की हार के पीछे साध्वी प्राची ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को बड़ा कारण बताया है. कहा कि चुनाव में अनदेखी से हताश होकर कार्यकर्ता अपने घर में बैठा रहा और बीजेपी को हर का सामना करना पड़ा. साध्वी ने कहा कि भाजपा ने राम के नाम को कभी नहीं भुनाया. राम तो हम सबके दिल में हैं. रामनगरी में भाजपा की हार पर कहा कि कोई बड़ी बात नहीं. ये वही अयोध्या है जिसने माता सीता पर आरोप लगाए थे.

साध्वी प्राची यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. साध्वी प्राची ने कहा कि यूपी में भाजपा कार्यकर्ताओं की जमकर अनदेखी की गई और इससे आहत होकर कार्यकर्ता अपने घर से नहीं निकला. जिसकी वजह से बीजेपी को यूपी में हर का सामना करना पड़ा. कहा कि गठबंधन की संख्या लगातार बढ़ रही है और हमारी संख्या लगातार घट रही है. साध्वी ने बीजेपी हाईकमान को सलाह दी है कि कार्यकर्ताओं का सम्मान करना होगा. इसके बाद ही हार की भरपाई हो सकती है. अयोध्या में बीजेपी की हार पर उन्होंने कहा कि इसके लिए राम का नाम इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. चुनाव में हार और जीत होती रहती है. बाद में बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी एक समुद्र है.

बता दें कि यूपी लोकसभा चुनाव में भाजपा को निराशा मिली है. 80 सीट जीतने का दावा कर रही भाजपा 35 पर ही सिमट गई. भाजपा की हार के बाद ही कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की बात कही जा रही है. इस बीच शाहजहांपुर पहुंची साध्वी प्राची ने भी भाजपा में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की बात कही है.

यह भी पढ़ें :अयोध्या में हार की तीन वजहें नहीं भांप सके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अब सामने आया सच - Loksabha Election Result 2024

यह भी पढ़ें :आखिर अयोध्या में क्यों हार गयी बीजेपी, रामनगरी के लोगों ने चुनाव के बाद किया खुलासा - Loksabha Election Result 2024

Last Updated : Jun 6, 2024, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details