शाहजहांपुर :यूपी में भाजपा की हार के पीछे साध्वी प्राची ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को बड़ा कारण बताया है. कहा कि चुनाव में अनदेखी से हताश होकर कार्यकर्ता अपने घर में बैठा रहा और बीजेपी को हर का सामना करना पड़ा. साध्वी ने कहा कि भाजपा ने राम के नाम को कभी नहीं भुनाया. राम तो हम सबके दिल में हैं. रामनगरी में भाजपा की हार पर कहा कि कोई बड़ी बात नहीं. ये वही अयोध्या है जिसने माता सीता पर आरोप लगाए थे.
साध्वी प्राची यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. साध्वी प्राची ने कहा कि यूपी में भाजपा कार्यकर्ताओं की जमकर अनदेखी की गई और इससे आहत होकर कार्यकर्ता अपने घर से नहीं निकला. जिसकी वजह से बीजेपी को यूपी में हर का सामना करना पड़ा. कहा कि गठबंधन की संख्या लगातार बढ़ रही है और हमारी संख्या लगातार घट रही है. साध्वी ने बीजेपी हाईकमान को सलाह दी है कि कार्यकर्ताओं का सम्मान करना होगा. इसके बाद ही हार की भरपाई हो सकती है. अयोध्या में बीजेपी की हार पर उन्होंने कहा कि इसके लिए राम का नाम इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. चुनाव में हार और जीत होती रहती है. बाद में बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी एक समुद्र है.