ETV Bharat / state

बिहार के चार डकैत गिरफ्तार, 2 को गोली लगी, बदमाशों ने अंजाम दी थी लूट - BIHAR DACOIT ARRESTED

यूपी के फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की.

ETV Bharat
दिल्ली से आये सख्श को बदमाशों ने कार समेत लूटा, हुए गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 11 hours ago

फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 04 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से कार, मोबाइल, अवैध हथियार, और नकदी बरामद की गई है. यह गिरफ्तारी 8 जनवरी को हुई एक लूट की घटना के 6 घंटे के अंदर की गई. पकड़े गए डकैत बिहार स्टेट के मधुबनी जनपद के रहने वाले हैं जिन्होंने दिल्ली के एक सख्श से लूट की थी.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 8 जनवरी को पूर्वी दिल्ली त्रिलोकपुरी कल्याणपुरी निवासी नरेंद्र शर्मा ने थाना सिरसागंज में अपनी वैगनार कार, दस्तावेज और मोबाइल की लूट की तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया और घटना के खुलासे के लिए गहन जांच शुरू की गई. 8-9 जनवरी की रात में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट के आरोपी भदान रेलवे ओवरब्रिज की तरफ आ रहे हैं.

सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की और एक सफेद वैगनार कार को रोका. पुलिस को देखकर कार सवारों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्त घायल हो गए और बाकी दो को भी गिरफ्तार किया गया. घायल बदमाशों के नाम सुमन और अखिलेश हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गिरफ्तार चोरों अभियुक्तों में सुमन यादव, अखिलेश साहनी, गोपाल यादव और प्रवीन यादव शामिल हैं. सभी बिहार राज्य के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं. इनसे लूटी हुई वैगनार कार, एक मोबाइल, तीन तमंचे, कारतूस, एक एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, डीएल और नकद 2350 रुपये बरामद किए गए है. घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अथ श्री महाकुंभ कथा; प्रयागराज कुंभ का क्या है महत्व, तीर्थों में इसे क्यों माना जाता सर्वश्रेष्ठ?

फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 04 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से कार, मोबाइल, अवैध हथियार, और नकदी बरामद की गई है. यह गिरफ्तारी 8 जनवरी को हुई एक लूट की घटना के 6 घंटे के अंदर की गई. पकड़े गए डकैत बिहार स्टेट के मधुबनी जनपद के रहने वाले हैं जिन्होंने दिल्ली के एक सख्श से लूट की थी.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 8 जनवरी को पूर्वी दिल्ली त्रिलोकपुरी कल्याणपुरी निवासी नरेंद्र शर्मा ने थाना सिरसागंज में अपनी वैगनार कार, दस्तावेज और मोबाइल की लूट की तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया और घटना के खुलासे के लिए गहन जांच शुरू की गई. 8-9 जनवरी की रात में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट के आरोपी भदान रेलवे ओवरब्रिज की तरफ आ रहे हैं.

सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की और एक सफेद वैगनार कार को रोका. पुलिस को देखकर कार सवारों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्त घायल हो गए और बाकी दो को भी गिरफ्तार किया गया. घायल बदमाशों के नाम सुमन और अखिलेश हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गिरफ्तार चोरों अभियुक्तों में सुमन यादव, अखिलेश साहनी, गोपाल यादव और प्रवीन यादव शामिल हैं. सभी बिहार राज्य के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं. इनसे लूटी हुई वैगनार कार, एक मोबाइल, तीन तमंचे, कारतूस, एक एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, डीएल और नकद 2350 रुपये बरामद किए गए है. घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अथ श्री महाकुंभ कथा; प्रयागराज कुंभ का क्या है महत्व, तीर्थों में इसे क्यों माना जाता सर्वश्रेष्ठ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.