फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 04 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से कार, मोबाइल, अवैध हथियार, और नकदी बरामद की गई है. यह गिरफ्तारी 8 जनवरी को हुई एक लूट की घटना के 6 घंटे के अंदर की गई. पकड़े गए डकैत बिहार स्टेट के मधुबनी जनपद के रहने वाले हैं जिन्होंने दिल्ली के एक सख्श से लूट की थी.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 8 जनवरी को पूर्वी दिल्ली त्रिलोकपुरी कल्याणपुरी निवासी नरेंद्र शर्मा ने थाना सिरसागंज में अपनी वैगनार कार, दस्तावेज और मोबाइल की लूट की तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया और घटना के खुलासे के लिए गहन जांच शुरू की गई. 8-9 जनवरी की रात में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट के आरोपी भदान रेलवे ओवरब्रिज की तरफ आ रहे हैं.
सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की और एक सफेद वैगनार कार को रोका. पुलिस को देखकर कार सवारों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्त घायल हो गए और बाकी दो को भी गिरफ्तार किया गया. घायल बदमाशों के नाम सुमन और अखिलेश हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गिरफ्तार चोरों अभियुक्तों में सुमन यादव, अखिलेश साहनी, गोपाल यादव और प्रवीन यादव शामिल हैं. सभी बिहार राज्य के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं. इनसे लूटी हुई वैगनार कार, एक मोबाइल, तीन तमंचे, कारतूस, एक एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, डीएल और नकद 2350 रुपये बरामद किए गए है. घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.