ETV Bharat / state

पति पर अवैध संबंध का शक; मुजफ्फरनगर में महिला ने 2 बेटियों के साथ की आत्महत्या - MUZAFFARNAGAR NEWS

घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर, पुलिस कर रही मामले की जांच.

पति के अवैध संबंध के शक में पत्नी ने दो बेटी के साथ की आत्महत्या
पति के अवैध संबंध के शक में पत्नी ने दो बेटी के साथ की आत्महत्या (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 12:41 PM IST

मुजफ्फरनगर : भोपा थाना क्षेत्र के वजीराबाद गांव में महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या की कोशिश की. महिला और उसकी दस साल बेटी की मौत हो गई थी. अब उसकी 12 साल की बेटी की भी मौत हो गई है. मेरठ मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार चल रहा था. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.

गांव निवासी महिला विनती (42) को अपने पति पर शक था. इसकी वजह से घर में कलह होती रहती थी. इसकी वजह से उसने बुधवार को अपनी दो बेटियों सृष्टि (10) और सपना (12) के साथ जान देने की कोशिश की. इसके बाद महिला ने अपने मायके ककरौली में फोन कर खुद ही इसकी जानकारी भी दी. मायके पक्ष के लोग तुरंत वजीराबाद पहुंचे.

गंभीर हालत में मां और दोनों बेटियों को अस्पताल भर्ती कराया. कुछ देर बाद डॉक्टरों ने विनती को मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों बेटियों को मेरठ रेफर कर दिया. देर रात छोटी बेटी सृष्टि की भी मौत हो गई थी, जबकि सपना की हालत गंभीर बनी हुई थी. अब उसकी भी मौत हो गई है.

सीओ भोपा देवव्रत वाजपेयी ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन गृह कलेश को मुख्य कारण मानते हुए कार्रवाई की जा रही है. यदि तहरीर प्राप्त होती है तो संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में हनीट्रैप गैंग का भंडाफोड़, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली मां-बेटी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मंदिर की जमीन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री बालियान और इंस्पेक्टर के बीच तीखी बहस, पुलिस पर लगा कब्जाधारियों को मदद करने का आरोप

मुजफ्फरनगर : भोपा थाना क्षेत्र के वजीराबाद गांव में महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या की कोशिश की. महिला और उसकी दस साल बेटी की मौत हो गई थी. अब उसकी 12 साल की बेटी की भी मौत हो गई है. मेरठ मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार चल रहा था. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.

गांव निवासी महिला विनती (42) को अपने पति पर शक था. इसकी वजह से घर में कलह होती रहती थी. इसकी वजह से उसने बुधवार को अपनी दो बेटियों सृष्टि (10) और सपना (12) के साथ जान देने की कोशिश की. इसके बाद महिला ने अपने मायके ककरौली में फोन कर खुद ही इसकी जानकारी भी दी. मायके पक्ष के लोग तुरंत वजीराबाद पहुंचे.

गंभीर हालत में मां और दोनों बेटियों को अस्पताल भर्ती कराया. कुछ देर बाद डॉक्टरों ने विनती को मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों बेटियों को मेरठ रेफर कर दिया. देर रात छोटी बेटी सृष्टि की भी मौत हो गई थी, जबकि सपना की हालत गंभीर बनी हुई थी. अब उसकी भी मौत हो गई है.

सीओ भोपा देवव्रत वाजपेयी ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन गृह कलेश को मुख्य कारण मानते हुए कार्रवाई की जा रही है. यदि तहरीर प्राप्त होती है तो संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में हनीट्रैप गैंग का भंडाफोड़, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली मां-बेटी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मंदिर की जमीन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री बालियान और इंस्पेक्टर के बीच तीखी बहस, पुलिस पर लगा कब्जाधारियों को मदद करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.