पटनाःआरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. राज्य सरकार को 'लाचार बेशर्मों की सरकार' करार देते हुए आरोप लगाया कि बिहार में अपराधियों का राज चल रहा है और इसके असली जिम्मेदार खुद नीतीश कुमार हैं. रोहिणी आचार्या रविवार को छपरा में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात कर रही थी. उन्होंने बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की.
"बिहार में अपराधियों की सरकार चल रही है लाचार बेशर्मों की सरकार है सबके मालिक नीतीशे कुमार हैं. बिहार में कुछ नहीं रहा है. बाढ़ की स्थिति भयावह है. सरकार सोयी हुई है. अभी जैसे सो रहे हैं वैसे ही वोट के टाइम भी सोये रहें. जनता का सेवा करेंगे नहीं और मेवा खाने पहुंच जाएंगे."- रोहिणी आचार्या, राजद नेत्री
बाढ़ पीड़ितों से मिलने छपरा गयीःं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी और छपरा से लोकसभा चुनाव में राजद की प्रत्याशी रही रोहिणी आचार्या ने बिहार में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सरकार उचित मुआवजा दे. रोहिणी ने कहा कि वह छपरा में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने जा रही है. वहां बाढ़ से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. उनकी पार्टी के कार्यकर्ता राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं. यह काम सरकार को करनी चाहिए.