पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी है और पुलिस को खुली चुनौती देते दिख रहे हैं. ताजा मामला पटना के मनेर थाना क्षेत्र का है, जहां को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
पटना में FCI कर्मी की हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनेर थाना क्षेत्र छितनावा गांव के खेत के बधार में रविवार की देर रात एक व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने देखा. शव की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. लोगो की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई.
खेत में मिली लाश: स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी मनेर थाना को दी. सूचना पाकर मनेर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर बगीचा निवासी 45 वर्षीय राजदेव राय के रूप में हुई है. मृतक राजदेव राय एफसीआई में कार्यरत था. इसके साथ ही जमीन का कारोबार किया करता था.
देर रात शव मिलने से हड़कंप: कयास लगाया जा रहा है कि जमीन के कारोबार को लेकर ही उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: इधर पूरे मामले पर पटना एसपी पश्चिमी सरथ आरएस ने बताया कि देर रात मनेर थाना को सूचना मिली कि छितनावा गांव के खेत के बधार में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना का सत्यापन कर मनेर पुलिस मौके पर पहुंची.
"जब शव की जांच की गई तो उक्त व्यक्ति की गोलीमार कर हत्या की गई है. मौके पर डॉग स्क्वॉड और FSL की टीम को बुलाया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है."- सरथ आरएस, सिटी एसपी, पश्चिम पटना
गोलियों की गूंज से थर्रा उठा था मोकामा: पटना के मनेर में 22 जनवरी को पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू सिंह मोनू सिंह के समर्थकों के बीच फायरिंग से पूरा पटना थर्रा उठा था. उस घटना की जांच अब भी जारी है. उसी बीच मनेर में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें
गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा मोकामा, बाहुबली अनंत सिंह थे मौजूद
अनंत सिंह पर कैसे हुई गोलियों की बौछार? 'छोटे सरकार' की जुबानी सुनिये