पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. घटना जिले के सरसी थाना क्षेत्र के कुशहा गांव की है. मृतक की पहचान कुशहा गांव निवासी बुच्चाई मुर्मू के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस छानबीन कर रही है.
बेरहमी से त्या: परिजन बताते हैं कि बुच्चाई मुर्मू की हत्या जमीन विवाद में की गयी है. शव का पोस्टमार्म कराने के लिए पहुंचे भगवान मुर्मू ने बताया कि किस तरह बेरहमी से बुच्चाई मुर्मू की हत्या गांव के ही दबंगों ने कर दी. हालांकि भगवान मुर्मू ने घटना के कराण का पता नहीं होने की बात कही.
दबिया से हमला: उसने बताया कि गांव के ही रवीश और शंकर घर में घुसकर मारपीट की. धारदार दबिया से बुच्चाई मुर्मू के सिर पर ताबड़तोड़ वार किया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. सिर में काफी जगह जख्म होने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
पत्नी के सामने हत्या: भगवान मुर्मू ने बताया कि घटना के दौरान मृतक की पत्नी भी थी. वह पति के जान की भीख मांगती रही लेकिन दबंगों ने उसके आंखों के सामने बेरहमी से हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
"सिर पर दबिया से मारकर हत्या कर दी. पत्नी भी सामने थी. घर में घुसकर मार दिया. हत्या किसलिए की गयी इसकी जानकारी नहीं है" -भगवान मुर्मू, परिजन
दो आरोपी पर प्राथमिकी: इधर, सूचना मिलने के बाद सरसी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के बयान के आधार पर उक्त आरोपी रविश और शंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
"जानकारी मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के लिखित बयान पर शंकर और रवीश पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है." -मनीष यादव, थाना प्रभारी, सरसी
यह भी पढ़ें: जब आपस में भिड़े पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के छात्र, जमकर बरसे ईंट-पत्थर, जानें मामला