कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के अधौरा पहाड़ी पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से चालक की नीचे दबकर मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. हादसा अधौरा पहाड़ी के हनुमान घाटी एवं मुसहरवा बाबा के बीच में हुआ.
मृतक की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव निवासी रूपन पासवान का 35 वर्षीय पुत्र उमेश पासवान बताया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना पाकर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता रूपन पासवान द्वारा बताया गया कि उमेश पासवान ट्रैक्टर चलाकर अपना जीवन यापन करता था.
मिड डे मील का राशन पहुंचाने गया था: गुरुवार दोपहर वह अधौरा में स्थित किसी विद्यालय में मिड डे मील का राशन पहुंचाने के लिए गया था. वह राशन पहुंचा कर घर लौट रहा था. इसी दौरान रात्रि 9 बजे करीब हनुमान घाटी और मुसहरवा बाबा के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें वह इंजन के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों द्वारा मृतक के मोबाइल से परिवार वालों को सूचना दिया.