ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा संभालेंगे कमान - SOUTH AFRICA SQUAD FOR CT 2025

दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान टेम्बा बावुमा को मिली है.

South Africa squad for CT 2025
दक्षिण अफ्रीका टीम (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 13, 2025, 2:15 PM IST

नई दिल्ली: 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टेम्बा बावुमा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. बावुमा के अलावा डेविड मिलर और एडेन मार्कराम जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट-बॉल हेड कोच रॉब वाल्टर ने आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जो 19 फरवरी से 09 मार्च तक पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी. इस वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में कप्तान टेम्बा बावुमा पूरी ताकत वाली अफ्रीकाई टीम का नेतृत्व करेंगे.

शानदार प्रदर्शन के लिए इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
इस टीम में भारत में हुए आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में भाग लेने वाले 10 खिलाड़ी शामिल हैं. जहां दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचा था. अब टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने का मौका होगा. बल्लेबाज टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ-साथ ऑलराउंडर वियान मुल्डर को भी उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जगह मिली है.

इन बल्लेबाजों पर होगा टीम के लिए रन बनाने का जिम्मा

कप्तान टेम्बा बावुमा के अलावा डेविड मिलर और एडेन मार्कराम जैसे सीनियर बल्लेबाजों के अलावा डी जोरजी, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स धाकड़ बल्लेबाजों पर इस पूरे टूर्नामेंट में टीम के लिए रन बनाने का जिम्मा होगा.

गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार
टीम के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट का जिम्मा कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे संभालते हुए नजर आएंगे, इनका साथ मार्को जानसेन और लुंगी एनगिडी जैसे तेज गेंदबाज देंगे. जबकि केशव महाराज और तबरेज शम्सी के कंधों पर पाकिस्तान और दुबई की स्पिन और टर्नर विकेट के ऊपर स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा होगा.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह?

नई दिल्ली: 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टेम्बा बावुमा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. बावुमा के अलावा डेविड मिलर और एडेन मार्कराम जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट-बॉल हेड कोच रॉब वाल्टर ने आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जो 19 फरवरी से 09 मार्च तक पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी. इस वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में कप्तान टेम्बा बावुमा पूरी ताकत वाली अफ्रीकाई टीम का नेतृत्व करेंगे.

शानदार प्रदर्शन के लिए इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
इस टीम में भारत में हुए आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में भाग लेने वाले 10 खिलाड़ी शामिल हैं. जहां दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचा था. अब टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने का मौका होगा. बल्लेबाज टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ-साथ ऑलराउंडर वियान मुल्डर को भी उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जगह मिली है.

इन बल्लेबाजों पर होगा टीम के लिए रन बनाने का जिम्मा

कप्तान टेम्बा बावुमा के अलावा डेविड मिलर और एडेन मार्कराम जैसे सीनियर बल्लेबाजों के अलावा डी जोरजी, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स धाकड़ बल्लेबाजों पर इस पूरे टूर्नामेंट में टीम के लिए रन बनाने का जिम्मा होगा.

गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार
टीम के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट का जिम्मा कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे संभालते हुए नजर आएंगे, इनका साथ मार्को जानसेन और लुंगी एनगिडी जैसे तेज गेंदबाज देंगे. जबकि केशव महाराज और तबरेज शम्सी के कंधों पर पाकिस्तान और दुबई की स्पिन और टर्नर विकेट के ऊपर स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा होगा.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.