ETV Bharat / state

झगड़ा करने से रोका तो दुकान में लगाई आग, शाम को धमकी, रात को दिया अंजाम - FIRE IN ROHTAS

रोहतास में झगड़ा करने से रोकने पर बदमाशों ने दुकान में आग लगा दी. शाम को धमकी दी और रात में अंजाम दे दिया.

Shop set on fire in Rohtas
रोहतास में दुकान में आग लगा दी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2025, 12:33 PM IST

सासाराम: बिहार के रोहतास में बदमाशों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि आम लोगों का जीना दूभर हो गया है. ताजा मामला जिले के डेहरी इलाके के मुफ्फसिल डेहरी थाने छेत्र के जमुहार का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने महज झगड़ा रोकने से मना करने पर एक दुकान को फूंक दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस जगह घटना हुई, वहां से कुछ ही कदम की दूरी पर ही जमुहार पुलिस चौकी है. बावजूद इसके टी कैफे में आग लगाकर फूंक दिया.

चाय दुकान में लगाई आग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि नारायन मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज के सामने एक टी कैफे में बीती रात बदमाशों ने आग लगा दी. घटना में पूरी दुकान और उसमें रखे सामान जलकर खाक हो गए. ऑनर के मुताबिक तकरीबन 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस मामले में मुफ्फसिल डेहरी थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Shop set on fire in Rohtas
पीड़ित दुकानदार सूरज (बीच में) (ETV Bharat)

झगड़ा करने से रोकने पर दुकान को फूंका: दुकान के ऑनर सूरज ने बताया कि रोज की तरह रविवार को भी हमलोग दुकान चला रहे थे. शाम में जमुहार गांव के ही तीन युवक आए और किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा करने लगे. इसी दौरान जब मैंने दुकान में झगड़ा करने से रोका तो मुझे ही दुकान बंद करा देने की धमकी देने लगे. साथ ही जाते-जाते कहा कि दुकान में आग लगा देंगे.

"शाम को दुकान पर झगड़ा करने से रोका तो जमुहार गांव के लड़कों ने दुकान में आग लगा देने की धमकी दी. आज सुबह सूचना मिली कि रात में ही दुकान में आग लगा दी गई है. आग के कारण सब कुछ जल कर खाक हो गया. टीन, करकट, एस्बेस्टस से कैफे को बनाया था, पूरी तरह जलकर राख हो गया."- सूरज, संचालक, टी कैफे

तीन दोस्तों ने शुरू किया था टी कैफे: डेहरी के रहने वाले सूरज ने बताया कि हमलोग तीन दोस्तों ने मिलकर जमुहार में टी कैफे की शुरुआत की थी. उसने बताया कि कैफे आधुनिक तरीके से तैयार की गई थी लेकिन आग के कारण सब कुछ जलकर खाक हो गया. उसने पुलिस-प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज: वहीं, मुफस्सिल डेहरी थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

"थाने में आरोपियों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- राकेश गोसाई, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल डेहरी थाना

ये भी पढ़ें: बिहटा के मोटर गैरेज दुकान में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, 20 लाख का नुकसान

सासाराम: बिहार के रोहतास में बदमाशों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि आम लोगों का जीना दूभर हो गया है. ताजा मामला जिले के डेहरी इलाके के मुफ्फसिल डेहरी थाने छेत्र के जमुहार का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने महज झगड़ा रोकने से मना करने पर एक दुकान को फूंक दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस जगह घटना हुई, वहां से कुछ ही कदम की दूरी पर ही जमुहार पुलिस चौकी है. बावजूद इसके टी कैफे में आग लगाकर फूंक दिया.

चाय दुकान में लगाई आग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि नारायन मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज के सामने एक टी कैफे में बीती रात बदमाशों ने आग लगा दी. घटना में पूरी दुकान और उसमें रखे सामान जलकर खाक हो गए. ऑनर के मुताबिक तकरीबन 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस मामले में मुफ्फसिल डेहरी थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Shop set on fire in Rohtas
पीड़ित दुकानदार सूरज (बीच में) (ETV Bharat)

झगड़ा करने से रोकने पर दुकान को फूंका: दुकान के ऑनर सूरज ने बताया कि रोज की तरह रविवार को भी हमलोग दुकान चला रहे थे. शाम में जमुहार गांव के ही तीन युवक आए और किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा करने लगे. इसी दौरान जब मैंने दुकान में झगड़ा करने से रोका तो मुझे ही दुकान बंद करा देने की धमकी देने लगे. साथ ही जाते-जाते कहा कि दुकान में आग लगा देंगे.

"शाम को दुकान पर झगड़ा करने से रोका तो जमुहार गांव के लड़कों ने दुकान में आग लगा देने की धमकी दी. आज सुबह सूचना मिली कि रात में ही दुकान में आग लगा दी गई है. आग के कारण सब कुछ जल कर खाक हो गया. टीन, करकट, एस्बेस्टस से कैफे को बनाया था, पूरी तरह जलकर राख हो गया."- सूरज, संचालक, टी कैफे

तीन दोस्तों ने शुरू किया था टी कैफे: डेहरी के रहने वाले सूरज ने बताया कि हमलोग तीन दोस्तों ने मिलकर जमुहार में टी कैफे की शुरुआत की थी. उसने बताया कि कैफे आधुनिक तरीके से तैयार की गई थी लेकिन आग के कारण सब कुछ जलकर खाक हो गया. उसने पुलिस-प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज: वहीं, मुफस्सिल डेहरी थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

"थाने में आरोपियों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- राकेश गोसाई, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल डेहरी थाना

ये भी पढ़ें: बिहटा के मोटर गैरेज दुकान में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, 20 लाख का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.