हैदराबाद: पूर्व फॉसिल्स बेस गिटारिस्ट चंद्रमौली बिस्वास का निधन हो गया. उनका शव 12 जनवरी को कोलकाता के इंडियन मिरर स्ट्रीट स्थित उनके किराए के घर में लटका मिला था. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि चंद्रमौली डिप्रेशन से गुजर रहे थे. पिछले कुछ सालों से काम होने के कारण वह आर्थिक संकट से गुजर रहे थे. यह भी पता चला है कि कलाकार अपने डिप्रेशन का इलाज भी करा रहे थे. चंद्रमौली के दोस्त रूपम ने इसकी पुष्टि की है. रूपम को यह खबर कल (12 जनवरी को) कल्याणी में बंगाल सांस्कृतिक महोत्सव में जाते समय मिली.
चंद्रमौली की मौत की खबर फॉसिल्स के सदस्यों तक तब पहुंची जब वे नादिया जिले के कल्याणी में एक इवेंट के लिए जा रहे थे. मंच पर पहुंचे बैंड के प्रमुख गायक रूपम इस्लाम और अन्य सदस्य काफी दुखी दिखे.
रूपम ने ऑडियंस को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने इस मंच पर 21 बार परफॉर्म दिया है. इनमें से 16 बार जो हमारे साथ था, उसकी तस्वीर हमारे पीछे स्क्रीन पर है. जब हम यहां आए, तो हमें कार में एक खबर मिली और वह खबर हमारे दिलों पर बिजली की तरह गिरी. ऐसी स्थिति में कोई गा नहीं सकता. कोई वाद्य यंत्र नहीं बजा सकता. लेकिन बंगाली रॉक क्राउड हमारे सामने है. चंद्रा लंबे समय तक हमारे साथी रहे. मुझे आज यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त था. हम पिछले साल तक कॉन्टेक्ट में थे'.
चंद्रमौली बिस्वास 2000 से 2018 तक 'फॉसिल्स' से जुड़े रहे. हालांकि वे पहले गिटारवादक के रूप में शामिल हुए थे. लेकिन बाद में उन्होंने मुख्य रूप से बास गिटार बजाया. फॉसिल कुछ शारीरिक समस्याओं के कारण 2018 में चले गए. इसके बाद उन्होंने 'गोलक' नाम से एक ग्रुप बनाया. 'गोलक' टीम के सदस्य को अपने साथी को खोने से काफी दुखी है.