गया:बिहार के गया में सड़क हादसे में एयरफोर्स के जवान की मौत हो गई है. दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी. शादी को लेकर ही घर में आए थे और तब से यहीं थे. इसके बीच गुरुवार को सड़क हादसे में एयरफोर्स के जवान की जान चली गई. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गया सड़क हादसे में एयरफोर्स के जवान की मौत: यह घटना गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि एयरफोर्स के जवान पवन कुमार अपने घर उचौली से गुुरुवार को किसी काम से निकले थे. वह अपने स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे. इसी क्रम में खिजरसराय थाना के सरैया मोड़ के समीप विपरीत दिशाओं से आ रही टैंकलोरी और बस के बीच में उनकी स्कूटी फंसी और इस हादसे में एयर फोर्स जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: वहीं, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. काफी देर तक सड़क जाम रहा. घटना की जानकारी के बाद खिजरसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. एयर फोर्स का जवान पवन कुमार खिजरसराय के उचौली के रहने वाले थे. वे अंबाला में पोस्टेड थे. जवान की मौत के बाद परिजनो में चीत्कार मच गया.