राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घने कोहरे के कारण आपस में टकराए तीन ट्रेलर, हाईवे पर लगा लंबा जाम - ROAD ACCIDENT IN BHILWARA

भीलवाड़ा में आज कोहरे के कारण कोठारी नदी के पुलिया के पास तीन ट्रेलर आपस में टकरा गए.

हाईवे पर हादसा,लगा लंबा जाम
हाईवे पर हादसा,लगा लंबा जाम (फोटो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 10:49 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के जयपुर-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. कोठारी नदी के पुलिया के पास तीन ट्रेलर आपस में टकरा गए, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया. हादसे में एक ट्रेलर चालक केबिन में फंस गया.

माण्डल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि यह हादसा आज सुबह घने कोहरे के कारण हुआ. विजबिलिटी कम होने के चलते एक के बाद एक तीन ट्रेलर आपस में टकरा गए, जिससे सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया. हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लगभग आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, महाकाल दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रेलर में घुसी, 30 से अधिक श्रद्धालु घायल

भीलवाड़ा जिले में पिछले एक सप्ताह से भारी कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को अपनी गाड़ी को धीरे-धीरे चलाना पड़ रहा है.पुलिस और प्रशासन ने जाम को हटाने के लिए तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. मण्डल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर यातायात बहाल करने का प्रयास किया. हालांकि, जाम की स्थिति फिलहाल बरकरार है, और पुलिस की टीम दुर्घटना स्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने में जुटी हुई है. केबिन में फंसे चालक को भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details