बांका: बिहार के बांका जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बार फिर से परिवाहन नियम का पालन नहीं करने के कारण सड़क हादसे में मौत का मामला सामने आया है. इस बार तेज रफ्तार कार एक पेड़ से जा टकराई है, जिससे दो युवक की मौत हो गई है.
बांका थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बांका थाना क्षेत्र के सादपुर मोड़ के पास रविवार देर रात्रि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृतक की पहचान सादपुर गांव निवासी कक्कू सिंह एवं पीयूष सिंह के रूप में की गई है. वहीं, दोनों युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसे भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है.
चार में सवार थे चार युवक:बताया जा रहा कि चार युवक स्कॉर्पियो को लेकर बांका से अपने घर सादपुर गांव जा रहे थे. इस दौरान सादपुर मोड़ के पहले तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार एक पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में मौके पर ही दो युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. गंभीर रूप से दोनों जख्मी को इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.