बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में रिक्शा चालक की लू लगने से मौत, चक्कर खाकर गिरने से गई जान - Rickshaw Driver Died In Siwan - RICKSHAW DRIVER DIED IN SIWAN

Heat Stroke In Siwan: बिहार के सिवान में रिक्शा चालक की मौत लू लगने के कारण हो गई. शनिवार की दोपहर अचानक रिक्शा चलाने के दौरान बेहोश होकर गिर गया. आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान में रिक्शा चालक की मौत
सिवान में रिक्शा चालक की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 8:32 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में रिक्शा चालक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार लू लगने के कारण यह घटना हुई है हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिक्शा चालक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर हाल खराब है.

चक्कर खाकर गिरने से गई जानः घटना शनिवार की है. बताया जाता है कि सिवान शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित डॉ. अखौरी की क्लीनिक के सामने एक रिक्शा चालक अपना रिक्शा चलाते हुए जा रहा था. इसी दौरान धूप लगने से चक्कर खाकर गिर गया.

अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौतः जैसे ही लोगों ने देखा कि रिक्शा चालक सड़क पर गिर गया है लोगों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक कि पहचान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रोहड़ा कला निवासी हुसैन शाह के पुत्र नूर आलम शाह के रूप में हुई है.

परिजन ने नहीं कराया पोस्टमार्टमः लू लगने से रिक्शा चालक कि मौत की सूचना पर पहुंची महादेवा थाना पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को उनके परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम नहीं होने से मौत का कारण का पता नहीं चल पाया है.

बिहार में 112 की मौतः बता दें कि बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. हीट स्ट्रोक के कारण पूरे बिहार में 112 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 300 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती है. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह कर हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ेंःशिक्षक की मौत के बाद 'केके पाठक मुर्दाबाद' के लगे नारे, स्कूल में बिगड़ी थी तबीयत - Teacher dies in Jamui

ABOUT THE AUTHOR

...view details