पटना: बिहार में अगले 48 घंटों में मौसम करवट बदल सकती है. जिस वजह से एक बार फिर बिहार में ठंड और कंपकंपी बढ़ सकती है. चक्रवाती सर्कुलेशन उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है, जिस वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. जहां ठंडी हवा के कारण सर्दी सितम ढा सकती है.
10 जिलों के लिए चेतावनी जारी: पटना मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. जहां तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. पटना के अलावे नालंदा, अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, सारण, सिवान और गोपालगंज में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/i1KU64DXRO
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 14, 2025
11 जिलों में कोहरे का अलर्ट: वहीं, 11 जिलों में कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. भोजपुर, बक्सर, वैशाली, छपरा, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में अगले कुछ घंटों में घना कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा.
#बिहार राज्य मे दर्ज आज का न्यूनतम तापमान#Minimum Temperature recorded in Bihar state pic.twitter.com/gv0dxd3rxo
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 14, 2025
कोहरे के कारण फ्लाइट लेट: वहीं ठंड और कोहरे के कारण विमान परिचालन पर असर पड़ रहा है. पटना एयरपोर्ट की रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण लगातार विमान विलंब से परिचालित किया जा रहा है. मंगलवार की सुबह 10 बजे दिल्ली से पटना आने वाले इंडिगो और एयर इंडिया के विमान को भी डायवर्ट कर कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया. दिल्ली-पटना स्पाइस जेट को रद्द कर दिया गया. जिस वजह से यात्री काफी परेशान दिख रहे हैं.
ट्रेन परिचालन पर भी असर: ठंड और कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट चल रही है. मंगलवार को नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस 6 घंटे, वैशाली एक्सप्रेस 4 घंटे और सुंदरी एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से बरौनी जंक्शन पहुंची. वहीं पटना से आने-जाने वाली कई ट्रेन भी लेट चल रही है.
ये भी पढ़ें:
बिहार में कोल्ड अटैक: ठंड से 1-8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, कई जिलों में आदेश जारी
सैटेलाइट इमेज में बिहार कोहरे की चादर में लिपटा दिखा, 38 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
बिहार में रेड अलर्ट, घना कोहरा और शीतलहर के बीच गया में पितरों को पिंडदान
बिहार में जारी है कोहरे का कहर, राजधानी सहित कई ट्रेन लेट, कोलकाता-पटना फ्लाइट रद्द