रीवा।एक शख्स के बुजुर्ग माता-पिता अचानक घर से लापता हो गए. जिनकी तलाश में बेटा दोनों की तस्वीर हाथ में लेकर खोजता फिर रहा है. बेटा अपने माता-पिता के वियोग में इस कदर परेशान है कि वह राह चलते हर एक व्यक्ति को तस्वीर दिखाकर सुराग लगाने की कोशिश कर रहा है. थका हारा बेबस बेटा फरियाद लेकर जब थाने पहुंचा तो उसे दूसरे थाने का रास्ता दिखा दिया गया. पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिला. बेटा अवधेश साकेत का कहना है "उनके पैरेंट्स 15 जुलाई को वृद्धावस्था पेंशन निकालने बैंक गए. फिर वापस नहीं लौटे."
वृद्धावास्था पेंशन निकालने बैंक गए, फिर गायब
फरियादी अवधेश साकेत चोराहटा थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ी अटरिया गांव का निवासी है. अवधेश के 85 वर्षीय पिता जुगुल किशोर और 80 वर्षीय उसकी मां महरानियां साकेत 15 जुलाई से गायब हैं. देर शाम तक बुजुर्ग माता-पिता घर नही पहुंचे तो परिवार ने उनकी खोजबीन शुरु की. लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा. बेटा अवधेश साकेत अपने माता-पिता की खोजबीन करते हुए बैंक गया. शहर के कई इलाको में तलाश की. फोटोग्राफ्स लेकर लोगो को दिखाया. उनसे पूछताक की. इसके बावजूद उनका कोइ सुराग नहीं लगा.
ALSO READ: |