ETV Bharat / state

राजगढ़ का फेमस दाल बाफले, जायका ऐसा कि भोपाल-इंदौर से दीवाने आ लगाते हैं लाइन - RAJGARH FAMOUS DAL BAFFLE

मालवा की फेमस डिश दाल-बाफले का स्वाद राजगढ़ में भी ले सकते हैं. यहां बस स्टैंड पर मंगलवार और शनिवार को लंबी कतार लगती है.

RAJGARH FAMOUS DAL BAFFLE
राजगढ़ के फेमस दाल-बाफले (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 1:37 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 2:37 PM IST

राजगढ़: (अब्दुल वसीम अंसारी) मालवा के खानपान की मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे देश में तारीफ होती है. पोहा-जलेबी, कचौरी, रबड़ी से लेकर दाल-बाटी और दाल-बाफले का स्वाद हर कोई लेना चाहता है और मालवा से बेहतर टेस्ट कहीं नहीं मिल सकता. दाल-बाफले राजगढ़ का पारंपरिक भोजन है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पंसद किया जाता है. यहां बस स्टैंड पर दाल-बाफले का एक फैमस ढाबा है जहां हर मंगलवार और शनिवार को इसे खाने लोगों की लंबी लाइन लगती है.

दाल-बाफले के लिए लगती है लंबी कतार

राजगढ़ में नवीन बस स्टैंड पर स्थित एक टीन शेड में लगने वाले ढाबे पर मंगलवार और शनिवार की शाम ग्राहकों की लंबी कतार देखने को मिलती है. इसकी वजह है यहां बनने वाले दाल बाफले, जिसका हर कोई दीवाना है. ये सिर्फ राजगढ़ जिले में ही नहीं बल्कि भोपाल, इंदौर तक प्रसिद्ध है. लोग बनने के पहले ही अपनी अपनी प्लेटों की संख्या बुक कर जाते हैं. शाम होते ही लोग इसका स्वाद लेने पहुंचने लगते हैं.

राजगढ़ का फेमस दाल बाफले के लोग दीवाने (ETV Bharat)

लंबी प्रोसेस के बाद तैयार होते हैं दाल बाफले

ढाबा संचालक रवि मेवाड़े ने बताया कि "हर मंगलवार और शनिवार स्पेशल दाल बाफले बनाते हैं. जिसके लिए हम सुबह 10 बजे से काम पर लगते हैं और ये शाम 7 बजे तक तैयार हो पाते हैं. बाफले बनाने के लिए 5 तरह का आटा इस्तेमाल करते हैं. बाफलों को अच्छी तरह से उबाला जाता है और फिर उन्हें सेंककर तैयार किया जाता है. 3 प्रकार की दालों को मिक्स कर दाल तैयार करते हैं."

'कई बार ग्राहकों को देना पड़ता है टोकन'

ढाबा संचालक रवि बताते हैं कि "वे दाल बाफले पिछले 7 वर्षों से बना रहे हैं लेकिन पिछले 2 सालों से उनका ढाबा फेमस हुआ है. अब हर मंगलवार और शनिवार ग्राहकों की लंबी कतारें लगती है और कभी-कभी तो ग्राहकों को उन्हें टोकन भी देना पड़ जाता है. यह के दाल बाफले सिर्फ राजगढ़ जिले में ही नहीं बल्कि भोपाल और इंदौर से भी लोग खाने आते हैं."

Rajgarh bus stand Dal Baffle
राजगढ़ बस स्टैंड पर बनते हैं दाल-बाफले (ETV Bharat)

'इंदौर में भी नहीं मिला ऐसा स्वाद'

राजेश पवार इंदौर के हैं और राजगढ़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में इलेक्ट्रिकल का काम देख रहे हैं. वे सुबह शाम इसी ढाबे पर ही खाना खाते हैं. दाल बाफले के बारे में राजेश कहते हैं कि "मैं पिछले डेढ़ महीने से यहां भोजन कर रहा हूं. मंगलवार और शनिवार को बनने वाले दाल बाफले मैं भी हर बार खाता हूं और यहां जैसा स्वाद तो इंदौर में भी नहीं मिला."

Dal Baffle famous dhaba
दाल बाफले खाने लगती है लंबी कतार (ETV Bharat)

जानिए क्या होते हैं दाल-बाफले

दाल-बाफला दाल बाटी का ही एक दूसरा रूप है. बाटी को सेंकने के बाद डायरेक्ट खाया जाता है और बाफले को सेंकने के बाद इसे उबाला जाता है और नरम बनाया जाता है. गेहूं, चना समेत कुछ आटों को मिक्स कर थोड़े से नमक, दही और पानी के साथ गूंथ लिया जाता है और फिर बाफले तैयार किए जाते हैं. वहीं तुवर दाल, चना दाल, मूंग दाल का उपयोग करके इसकी दाल तैयार की जाती है. दालों को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगोने के बाद उबाला जाता है. हरी मिर्च, लहसुन और कुछ मसाले जैसे हींग, लाल मिर्च, हल्दी, धनिया, अदरक के साथ फ्राई करके इसे तैयार कर इसे बाफले के साथ परोसा जाता है.

राजगढ़: (अब्दुल वसीम अंसारी) मालवा के खानपान की मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे देश में तारीफ होती है. पोहा-जलेबी, कचौरी, रबड़ी से लेकर दाल-बाटी और दाल-बाफले का स्वाद हर कोई लेना चाहता है और मालवा से बेहतर टेस्ट कहीं नहीं मिल सकता. दाल-बाफले राजगढ़ का पारंपरिक भोजन है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पंसद किया जाता है. यहां बस स्टैंड पर दाल-बाफले का एक फैमस ढाबा है जहां हर मंगलवार और शनिवार को इसे खाने लोगों की लंबी लाइन लगती है.

दाल-बाफले के लिए लगती है लंबी कतार

राजगढ़ में नवीन बस स्टैंड पर स्थित एक टीन शेड में लगने वाले ढाबे पर मंगलवार और शनिवार की शाम ग्राहकों की लंबी कतार देखने को मिलती है. इसकी वजह है यहां बनने वाले दाल बाफले, जिसका हर कोई दीवाना है. ये सिर्फ राजगढ़ जिले में ही नहीं बल्कि भोपाल, इंदौर तक प्रसिद्ध है. लोग बनने के पहले ही अपनी अपनी प्लेटों की संख्या बुक कर जाते हैं. शाम होते ही लोग इसका स्वाद लेने पहुंचने लगते हैं.

राजगढ़ का फेमस दाल बाफले के लोग दीवाने (ETV Bharat)

लंबी प्रोसेस के बाद तैयार होते हैं दाल बाफले

ढाबा संचालक रवि मेवाड़े ने बताया कि "हर मंगलवार और शनिवार स्पेशल दाल बाफले बनाते हैं. जिसके लिए हम सुबह 10 बजे से काम पर लगते हैं और ये शाम 7 बजे तक तैयार हो पाते हैं. बाफले बनाने के लिए 5 तरह का आटा इस्तेमाल करते हैं. बाफलों को अच्छी तरह से उबाला जाता है और फिर उन्हें सेंककर तैयार किया जाता है. 3 प्रकार की दालों को मिक्स कर दाल तैयार करते हैं."

'कई बार ग्राहकों को देना पड़ता है टोकन'

ढाबा संचालक रवि बताते हैं कि "वे दाल बाफले पिछले 7 वर्षों से बना रहे हैं लेकिन पिछले 2 सालों से उनका ढाबा फेमस हुआ है. अब हर मंगलवार और शनिवार ग्राहकों की लंबी कतारें लगती है और कभी-कभी तो ग्राहकों को उन्हें टोकन भी देना पड़ जाता है. यह के दाल बाफले सिर्फ राजगढ़ जिले में ही नहीं बल्कि भोपाल और इंदौर से भी लोग खाने आते हैं."

Rajgarh bus stand Dal Baffle
राजगढ़ बस स्टैंड पर बनते हैं दाल-बाफले (ETV Bharat)

'इंदौर में भी नहीं मिला ऐसा स्वाद'

राजेश पवार इंदौर के हैं और राजगढ़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में इलेक्ट्रिकल का काम देख रहे हैं. वे सुबह शाम इसी ढाबे पर ही खाना खाते हैं. दाल बाफले के बारे में राजेश कहते हैं कि "मैं पिछले डेढ़ महीने से यहां भोजन कर रहा हूं. मंगलवार और शनिवार को बनने वाले दाल बाफले मैं भी हर बार खाता हूं और यहां जैसा स्वाद तो इंदौर में भी नहीं मिला."

Dal Baffle famous dhaba
दाल बाफले खाने लगती है लंबी कतार (ETV Bharat)

जानिए क्या होते हैं दाल-बाफले

दाल-बाफला दाल बाटी का ही एक दूसरा रूप है. बाटी को सेंकने के बाद डायरेक्ट खाया जाता है और बाफले को सेंकने के बाद इसे उबाला जाता है और नरम बनाया जाता है. गेहूं, चना समेत कुछ आटों को मिक्स कर थोड़े से नमक, दही और पानी के साथ गूंथ लिया जाता है और फिर बाफले तैयार किए जाते हैं. वहीं तुवर दाल, चना दाल, मूंग दाल का उपयोग करके इसकी दाल तैयार की जाती है. दालों को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगोने के बाद उबाला जाता है. हरी मिर्च, लहसुन और कुछ मसाले जैसे हींग, लाल मिर्च, हल्दी, धनिया, अदरक के साथ फ्राई करके इसे तैयार कर इसे बाफले के साथ परोसा जाता है.

Last Updated : Jan 15, 2025, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.