ETV Bharat / state

बारात में लगानी पड़ी पुलिस पलटन, झूमते बारातियों के आगे SP मिले हाथ जोड़े - CHHATARPUR UNIQUE WEDDING

छतरपुर पुलिस ने एक गरीब कन्या की शादी अपने खर्चे पर करवाई. इस दौरान पूरा पुलिस फोर्स बारातियों के आवभगत में लगा रहा.

Chhatarpur Unique wedding
छतरपुर में पुलिस ने करवाई गरीब कन्या की शादी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 1:14 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 1:25 PM IST

छतरपुर: छतरपुर शहर में एक विशेष शादी चर्चा के केंद्र में है. दरअसल, छतरपुर पुलिस ने जनसेवा की राह पर चलकर एक गरीब कन्या के हाथ पीले कराए. पुलिस ने सारा खर्च उठाकर अपनी बेटी की तरह धूमधाम से शादी करवाई. शादी में शहर की जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं. इस दौरान एसपी अगम जैन घराती बने, साथ पुलिस बल बारातियों के स्वागत में लगी रही. बड़ी संख्या में शहरवासी बाराती बनकर पहुंचे.

बेटी की शादी नहीं होने से परेशान थी गरीब महिला

मामले के अनुसार छतरपुर बगराजन मंदिर के पास रहने वाली एक महिला अपनी बेटी की शादी के लिए शहरवासियों से गेहूं एकत्र कर रही थी. जब ये जानकारी ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत को लगी तो उन्होंने महिला से बात की. इसके बाद पुलिस की टीम महिला के घर पहुंची और उसकी पूरी माली हालत की जानकारी ली. पुलिस जब महिला के घर पहुंची तो उसकी माली हालत देखखर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी की आंखें भर आईं. दरअसल, पुलिस ने देखा कि महिला अपनी बेटी के साथ एक छोटे से कमरे में रहती है. पुलिस टीम ने देखा कि परिवार में कुल 4 सदस्य हैं और यहां खाने-पीने का भी इंतजाम नहीं है.

गरीब कन्या की शादी में शहरवासी बने बाराती (ETV BHARAT)

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने की पहल

इसके बाद ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने उस बेटी की शादी करने का बीड़ा उठाया. उन्होंने तय किया कि इस बेटी की शादी वह अपनी बेटी की तरह धूमधाम से करेंगे. इसके बाद शादी की तैयारिया शुरू हुईं. मंगलवार को बेटी की शादी धूमधाम सेहुई. शहर के लक्ष्मी मंदिर से पुलिस ने पहले बारात उठवाई, जिसमे बारातियों को पगड़ी बांधी गई. दूल्हे को घोड़े पर बैठाकर डीजे की धुन पर बारात निकली.

Chhatarpur Unique wedding
छतरपुर शहरवासियों ने खूब लगाए ठुमके (ETV BHARAT)

शादी के बाद क्या बोले दूल्हा व दुल्हन

बारात के रूप में शहरवासी शामिल हुए. इस दौरान शहरवासियों के साथ ही समाजसेसियों ने जमकर ठुमके लगाए. बारात जैसे ही लड़की वाले के डेरा बघराजन मंदिर पहुंची तो पुलिस के अधिकारियो ने बारातियों का शानदार स्वागत किया. दूल्हा दीपक अहिरवार ने बताया 'हम दोनों परिवारों की स्थिति ठीक नहीं है. हम गरीब हैं. मेरी शादी एसपी साहब ने करवाई. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का मैं कभी अहसान नहीं भूलूंगा." दुल्हन ने बताया "मेरे लिए इससे बड़ी खुशी कुछ नही हो सकती. एसपी साहब और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी भगवान जैसे हैं." वहीं, इस मामले में एसपी अगम जैन ने बताया "पुलिस ने कन्या पक्ष की तरफ से बारातियों का स्वागत किया."

छतरपुर: छतरपुर शहर में एक विशेष शादी चर्चा के केंद्र में है. दरअसल, छतरपुर पुलिस ने जनसेवा की राह पर चलकर एक गरीब कन्या के हाथ पीले कराए. पुलिस ने सारा खर्च उठाकर अपनी बेटी की तरह धूमधाम से शादी करवाई. शादी में शहर की जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं. इस दौरान एसपी अगम जैन घराती बने, साथ पुलिस बल बारातियों के स्वागत में लगी रही. बड़ी संख्या में शहरवासी बाराती बनकर पहुंचे.

बेटी की शादी नहीं होने से परेशान थी गरीब महिला

मामले के अनुसार छतरपुर बगराजन मंदिर के पास रहने वाली एक महिला अपनी बेटी की शादी के लिए शहरवासियों से गेहूं एकत्र कर रही थी. जब ये जानकारी ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत को लगी तो उन्होंने महिला से बात की. इसके बाद पुलिस की टीम महिला के घर पहुंची और उसकी पूरी माली हालत की जानकारी ली. पुलिस जब महिला के घर पहुंची तो उसकी माली हालत देखखर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी की आंखें भर आईं. दरअसल, पुलिस ने देखा कि महिला अपनी बेटी के साथ एक छोटे से कमरे में रहती है. पुलिस टीम ने देखा कि परिवार में कुल 4 सदस्य हैं और यहां खाने-पीने का भी इंतजाम नहीं है.

गरीब कन्या की शादी में शहरवासी बने बाराती (ETV BHARAT)

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने की पहल

इसके बाद ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने उस बेटी की शादी करने का बीड़ा उठाया. उन्होंने तय किया कि इस बेटी की शादी वह अपनी बेटी की तरह धूमधाम से करेंगे. इसके बाद शादी की तैयारिया शुरू हुईं. मंगलवार को बेटी की शादी धूमधाम सेहुई. शहर के लक्ष्मी मंदिर से पुलिस ने पहले बारात उठवाई, जिसमे बारातियों को पगड़ी बांधी गई. दूल्हे को घोड़े पर बैठाकर डीजे की धुन पर बारात निकली.

Chhatarpur Unique wedding
छतरपुर शहरवासियों ने खूब लगाए ठुमके (ETV BHARAT)

शादी के बाद क्या बोले दूल्हा व दुल्हन

बारात के रूप में शहरवासी शामिल हुए. इस दौरान शहरवासियों के साथ ही समाजसेसियों ने जमकर ठुमके लगाए. बारात जैसे ही लड़की वाले के डेरा बघराजन मंदिर पहुंची तो पुलिस के अधिकारियो ने बारातियों का शानदार स्वागत किया. दूल्हा दीपक अहिरवार ने बताया 'हम दोनों परिवारों की स्थिति ठीक नहीं है. हम गरीब हैं. मेरी शादी एसपी साहब ने करवाई. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का मैं कभी अहसान नहीं भूलूंगा." दुल्हन ने बताया "मेरे लिए इससे बड़ी खुशी कुछ नही हो सकती. एसपी साहब और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी भगवान जैसे हैं." वहीं, इस मामले में एसपी अगम जैन ने बताया "पुलिस ने कन्या पक्ष की तरफ से बारातियों का स्वागत किया."

Last Updated : Jan 15, 2025, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.