भोपाल: रेलवे प्रशासन जल्द ही बीना-इटारसी के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू कर सकता है. इसके लिए भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. चौथी रेल लाइन के लिए सर्वे कर इस रिपोर्ट को रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया है. वहां से स्वीकृती मिलते ही आगे काम तेजी से किया जाएगा. अभी इस मार्ग पर ट्रैफिक अधिक होने से बीना से इटारसी पहुंचने में 4 से 5 घंटे लगते हैं. लेकिन चौथी रेल लाइन शुरू होने से यही दूरी घटकर 2 से ढाई घंटे की हो जाएगी.
160 से 220 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
भोपाल रेल मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि "बीना से इटारसी के बीच तीसरी रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है. नवंबर 2023 से इस पर ट्रेनें चल रही हैं. तीसरी लाइन के चालू होने से भोपाल मंडल को 10 से अधिक नई ट्रेनें मिली हैं. इन ट्रेनों में वंदे भारत, महामना, सिंगरौली-पुणे हमसफर और आरकेएमपी-एलटीटी एक्सप्रेस आदि शामिल हैं. इससे बाकी मंडलों को भी फायदा पहुंचा है. अब चौथी रेल लाइन बिछाने के बाद सुपरफास्ट और एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें 160 से 220 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेंगी. ट्रैफिक क्लियर होने से अधिक देर तक आउटर में भी नहीं खड़े रहना पड़ेगा."
वर्तमान में लगते हैं 4 से 5 घंटे
बीना से इटारसी की दूरी 230 किलोमीटर है. इस दूरी को तय करने में निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट को 4 घंटे 20 मिनट लगते हैं. इसी प्रकार ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस और कुशीनगर बीना से इटारसी पहुंचने में करीब 4 घंटे का समय लेती है. 3 लाइनों में लोड के कारण ट्रेन को समय अधिक लगता है. लेकिन चौथी रेल लाइन बिछने के बाद लोड कम हो जाएगा और ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी. यानि नई रेल लाइन बिछने के बाद बीना से इटारसी के बीच यात्रा करने पर 2 से ढाई घंटे की बचत होगी.
3 साल में पूरा होगा चौथी रेल लाइन का काम
डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि "चौथी लाइन बिछाने के लिए सर्वे की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है. 2025 में ही इसका काम शुरू हो जाएगा. बीना से इटारसी के बीच चौथी रेल लाइन बनने के बाद ट्रेनों की रफ्तार 160 से 220 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ जाएगी. अगले 3 साल में चौथी रेल लाइन बिछाई जाएगी. इसका मतलब है कि बीना से इटारसी का सफर 2 से ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा."
- दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग कवच 4.0 से हो रहा लैस, रेलवे बोर्ड ने तय कर दी डेडलाइन
- सिंहस्थ में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने का चकाचक प्लान, 160 KMPH स्पीड में इंदौर-उज्जैन नापें
केंद्रीय बजट में मिले 14,745 करोड़ रुपये
केंद्रीय रेलवे बजट में मध्य प्रदेश के लिए 14,745 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इससे मध्य प्रदेश में जहां ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी, वहीं यात्री सुविधाओं में भी इजाफा होगा. अभी बीना-भोपाल-इटारसी रूट मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के लिए काफी जरूरी है. यह व्यस्ततम रूट में गिना जाता है. वर्तमान में इस रूट से सैकड़ों एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं. चौथी नई लाइन न केवल यात्रा के समय को कम करेगी बल्कि माल ढुलाई को भी आसान बनाएगी. इससे प्रमुख शहरों की आपस में कनेक्टिविटी बेहतर होगी.