भोपाल: राजधानी भोपाल में एक युवती के सीने में गोली लग गई. वह शाम को छत पर सूख रहे कपड़े लेने गई थी. इसी दौरान पड़ोसी के घर की तरफ से गोली आई और युवती के सीने में लग पीठ से पार हो गई. दर्द के मारे वह वहीं गिर पड़ी. जैसे-तैसे वह अपने आप को घसीटते हुए सीढ़ी तक ले गई और घर वालों को आवाज लगाई. परिजन ने इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटनास्थल पर कुछ मरे हुए कबूतर भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छत पर सूख रहे कपड़े उतारने गई थी युवती
मामला राजधानी के बैरसिया तहसील के भैरवपुरा का है. जहां मंगलवार की शाम 23 साल की आबिदा बी छत पर सूखने के लिए डाले गए कपड़े उतारने गई थी. वह कपड़े लेकर नीचे आ ही रही थी तभी वह पीछे मुड़ी और एकाएक गोली उसके सीने से टकराई और पीठ से आर-पार हो गई. वह कुछ समझ पाती कि वह नीचे गिर पड़ी और तेजी से खून बहने लगा. वह उठ नहीं पा रही थी. किसी तरह अपने आप को घसीटते हुए सीढ़ियों तक ले गई और घर वालों को आवाज लगाई. परिजन उसे तत्काल शहर के एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है.
- झूठी शान की खातिर पिता ने बेटी को मारी गोली, 18 जनवरी को तय थी शादी
- महिला की गोली मारकर हत्या करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को उम्रकैद
छत पर मरे मिले कुछ कबूतर
घायल युवती ने बताया कि उसको पड़ोसी के घर से गोली चलने की आवाज आई थी. हालांकि उसने वहां किसी को देखा नहीं था. परिजन ने बताया कि छत पर कुछ मरे हुए कबूतर भी मिले हैं. जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने एयर गन से फायर किया है. बैरसिया पुलिस सहायक उप निरीक्षक राजीव दुबे ने बताया कि "पूरे मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. उसके पड़ोसी से भी पूछताछ की जा रही है."