ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे-मुंबई-नासिक हाईवे पर शाहपुर तालुका के गोठेघर के पास आज तड़के बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए. शाहपुर तालुका के गोठेघर के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों में टक्कर मार दी. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है.
जानकारी के अनुसार कंटेनर के ड्राइवर का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और यह बेकाबू होकर तीन 3 गाड़ियों को टक्कर मार दी और फिर दूसरी लेन में एक बस से टकरा गया. इस दुर्घटना में घायल हुए 14 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शाहपुर थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज कर इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर है. इस हादसे में 2 महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई. घायलों में से 8 को ठाणे सरकारी अस्पताल भेजा गया. उनकी हालत गंभीर है जबकि 6 का शहापुर में इलाज चल रहा है.
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मिलिंद शिंदे, राजमार्ग पुलिस केंद्र की छाया कांबले, शहापुर राजमार्ग पुलिस, शहापुर पुलिस, आपदा प्रबंधन दल के सदस्य एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने राहत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को शहापुर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया.
मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पायी है. इस दुर्घटना के कारण मुंबई-नासिक राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम लग गया. बाद में दुर्घटनाग्रस्त वाहन को राजमार्ग से हटाया गया.