पटना: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी की समीक्षा के लिए 11 सदस्यीय टीम तीन दिवसीय बिहार दौरे पर है. दौरे के आखिरी दिन आज बुधवार को चुनाव आयोग की बिहार के सीएस, डीजीपी और विभिन्न जांच एजेंसीयों के साथ चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक है. बैठक सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी और दिन के 3:00 बजे तक चलेगी. इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से तीन दिवसीय समीक्षा बैठक और बिहार- झारखंड में चुनाव संबंधी तैयारीयों के संबंध में मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी.
राजनीतिक दलों से लिया सुझाव: इससे पहले मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई थी. इस दौरान राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव आयोग को चुनाव से संबंधित अपने सुझाव दिए गए. राजनीतिक दलों ने अपनी शंकाओं को भी व्यक्त किया. इसके साथ ही बिहार राज्य के सभी प्रमण्डलीय आयुक्त, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक और अन्य के साथ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में चुनाव आयोग ने समीक्षात्मक बैठक की.
बैलेट पेपर से हो चुनाव: इससे पहले झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी के साथ चुनाव आयोग की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को संपन्न हुई थी. चुनाव आयोग के साथ राजनीतिक दलों की बैठक के दौरान बिहार के महागठबंधन से जुड़े तमाम दलों ने ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की डिमांड की है.
तीन फेज में हो चुनाव:बता दें कि जेडीयू ने बिहार में 7 फेज में लोकसभा चुनाव कराने की बजाय तीन फेज में संपन्न कराने की मांग की है. इसके पीछे गर्मी के मौसम में उम्मीदवारों की परेशानी और उनका आर्थिक व्यय कारण बताया गया. वहीं आरजेडी ने ईवीएम से वोटिंग होने पर निकलने वाले उसके साथ पर्ची के गिनती कराने और ईवीएम वोटिंग से मिलान कराने की डिमांड की है.