जयपुर.बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2024 -25 की पूर्व तैयारियों की लिए राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा बीसीसीआई की राष्ट्रीय अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान अंडर 16 टीम के संभावितों के चयन हेतु राज्य स्तरीय अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन आरसीए अगस्त माह में करेगा. इसके साथ ही आरसीए प्रशिक्षित व अनुभवी एम्पायर व स्कोरर की आवश्यकता को देखते हुए एम्पायर व स्कोरर परीक्षा आयोजित करेगा. ये निर्णय आरसीए की एडहॉक कमेटी ने लिया है.
कमेटी ने निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के सम्बन्ध में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के प्रतिनिधियों से वर्चुअल माध्यम से भी चर्चा की और स्टेडियम के निर्माण से सम्बंधित जानकारी ली है. आरसीए एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने बताया की बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2024 -25 से पूर्व राज्य के खिलाड़ियों को उचित तैयारियों हेतु राजस्थान क्रिकेट संघ एडहॉक कमेटी आगामी अगस्त माह में राज्य स्तरीय अंडर- 16 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही विभिन्न आयु वर्ग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में आरसीए पैनल के एम्पायर व स्कोरर की आवश्यकता को देखते हुए आगामी अगस्त माह में एम्पायर व स्कोरर परीक्षा आयोजित करेगा जिससे आरसीए की प्रतियोगिताओं के लिए उच्च स्तरीय एम्पायर व स्कोरर उपलब्ध होंगे.