धौलपुर: मनियां थाना क्षेत्र के कासगंज गांव में सोमवार को 26 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस एवं मायके पक्ष के लोगों को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार भी गुपचुप तरीके से कर दिया. मामले की भनक पुलिस को लग गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया है. एफएसएल टीम ने चिता से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. थानाधिकारी नरेश शर्मा का कहना है कि मायके पक्ष ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के मुताबिक कासगंज गांव में 26 वर्षीय विवाहिता मंतेश पत्नी देवू की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. महिला की मौत हो जाने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस एवं मायके पक्ष के लोगों को सूचना दिए बिना गुप्त तरीके से अंतिम संस्कार भी कर दिया. अंतिम संस्कार हो जाने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि महिला की हत्या की गई है और गुप्त तरीके से डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया है.
पढ़ें: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल पक्ष पर लगा आरोप - DOWRY MURDER OF WOMAN
सूचना पर एडिशनल एसपी मनोज कुमार शर्मा, सीओ राजेश शर्मा एवं थाना प्रभारी नरेश शर्मा मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए. पुलिस ने घटना से मृतका के मायके पक्ष को अवगत कराया. भरतपुर से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल टीम ने जलती चिता से साक्ष्य लिए हैं. थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि विवाहिता का मायका सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के गोली पुरा गांव में है. वर्ष 2014 में मंतेश की शादी देबू के साथ संपन्न की थी. महिला के तीन बच्चे भी बताये जा रहे हैं. मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. विवाहिता की हत्या हुई है, या सुसाइड का मामला है, इसका खुलासा जांच के बाद हो सकेगा.