ETV Bharat / state

लालचंद पेड़ेवाले की दुकान पर फायरिंग के आरोपियों का निकाला जुलूस, रहम की भीख मांगते नजर आए आरोपी - PROCESSION OF FIRING ACCUSED

लालचंद पेड़ेवाले की दुकान पर फायरिंग के मामले पकड़े गए आरोपियों का सोमवार को जुलूस निकाला गया. आरोपी रहम की भीख मांगते नजर आए.

Procession of firing accused
फायरिंग के आरोपियों का निकाला जुलूस (ETV Bharat Chirawa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 4:52 PM IST

चिड़ावा/झुंझुनूं: चिड़ावा के लालचंद पेड़ेवाले की दुकान पर फायरिंग के मामले में पकड़े गए आरोपियों का सोमवार को जुलूस निकाला गया. आरोपी चिड़ावा पुलिस के सामने रहम की भीख मांगते हुये नजर आए. चिड़ावा पुलिस का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान चिड़ावा डिप्टी विकास धींधवाल तथा चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया एवं पुलिस टीम का माला पहनाकर स्वागत किया.

फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी दीपेंद्र सिंह उर्फ दीपू चौराड़ी (22 वर्ष), प्रतीक सिंह राठौड़ उर्फ प्रिंस (26 वर्ष), प्रदीप पहलवान (21 वर्ष) पुलिस के सामने रहम की भीख मांगते हुए नजर आए. बता दें कि 16 दिसंबर, 2024 को फायरिंग की घटना सामने आई थी. दीपू चौराडी व प्रिंस राठौड़ पर राज्य स्तर पर 50-50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. जबकि प्रदीप पहलवान को जिला स्तर पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. गांव महपालवास में हुई हत्या एवं जयपुर में करधनी थाना इलाका में हुई हत्या के प्रकरणों में भी वांछित थे. वहीं राहुल उर्फ शाका तथा अशोक पहलवान उर्फ भिंडा को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

पढ़ें: बयाना में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, फायरिंग और आगजनी से दहशत - LAND DISPUTE CLASH

इस प्रकार हुई गिरफ्तारी: लालचंद पेड़ा व्यवसायी की दुकान पर हुई फायरिंग की घटना में झुंझुनू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों दीपू चौराड़ी, प्रिंस राठौड़ और प्रदीप पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है. ये तीनों अपराधी राज्य और जिला स्तर पर वांछित थे और उनके सिर पर इनाम घोषित था.

पढ़ें: कार सवार लोगों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला एक बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे - ACCUSED OF FIRING ARRESTED

16 दिसंबर, 2024 को गगनदीप राव निवासी चिड़ावा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि शाम करीब 6:25 बजे जब वे अपनी दुकान पर थे, तब एक युवक बाइक से उतरा और उन्हें एक कागज दिया. जैसे ही वह कागज उठाने लगे, उस युवक ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. गोली से बाल-बाल बचे गगनदीप ने बाद में कागज में रंगदारी मांगने और धमकी भरा संदेश देखा, जिसमें एक करोड़ रुपए की मांग की गई थी.

पढ़ें: हत्या के आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल - ACCUSED INJURED IN POLICE FIRING

घटना के तुरंत बाद झुंझुनू पुलिस अधीक्षक ने 9 टीमों का गठन किया. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से अपराधियों को पहचानकर तलाश शुरू की गई. पहले चरण में राहुल उर्फ शाका और अशोक पहलवान उर्फ भिंडा को गिरफ्तार किया गया. मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में सघन अभियान चलाया.

चिड़ावा/झुंझुनूं: चिड़ावा के लालचंद पेड़ेवाले की दुकान पर फायरिंग के मामले में पकड़े गए आरोपियों का सोमवार को जुलूस निकाला गया. आरोपी चिड़ावा पुलिस के सामने रहम की भीख मांगते हुये नजर आए. चिड़ावा पुलिस का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान चिड़ावा डिप्टी विकास धींधवाल तथा चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया एवं पुलिस टीम का माला पहनाकर स्वागत किया.

फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी दीपेंद्र सिंह उर्फ दीपू चौराड़ी (22 वर्ष), प्रतीक सिंह राठौड़ उर्फ प्रिंस (26 वर्ष), प्रदीप पहलवान (21 वर्ष) पुलिस के सामने रहम की भीख मांगते हुए नजर आए. बता दें कि 16 दिसंबर, 2024 को फायरिंग की घटना सामने आई थी. दीपू चौराडी व प्रिंस राठौड़ पर राज्य स्तर पर 50-50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. जबकि प्रदीप पहलवान को जिला स्तर पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. गांव महपालवास में हुई हत्या एवं जयपुर में करधनी थाना इलाका में हुई हत्या के प्रकरणों में भी वांछित थे. वहीं राहुल उर्फ शाका तथा अशोक पहलवान उर्फ भिंडा को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

पढ़ें: बयाना में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, फायरिंग और आगजनी से दहशत - LAND DISPUTE CLASH

इस प्रकार हुई गिरफ्तारी: लालचंद पेड़ा व्यवसायी की दुकान पर हुई फायरिंग की घटना में झुंझुनू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों दीपू चौराड़ी, प्रिंस राठौड़ और प्रदीप पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है. ये तीनों अपराधी राज्य और जिला स्तर पर वांछित थे और उनके सिर पर इनाम घोषित था.

पढ़ें: कार सवार लोगों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला एक बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे - ACCUSED OF FIRING ARRESTED

16 दिसंबर, 2024 को गगनदीप राव निवासी चिड़ावा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि शाम करीब 6:25 बजे जब वे अपनी दुकान पर थे, तब एक युवक बाइक से उतरा और उन्हें एक कागज दिया. जैसे ही वह कागज उठाने लगे, उस युवक ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. गोली से बाल-बाल बचे गगनदीप ने बाद में कागज में रंगदारी मांगने और धमकी भरा संदेश देखा, जिसमें एक करोड़ रुपए की मांग की गई थी.

पढ़ें: हत्या के आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल - ACCUSED INJURED IN POLICE FIRING

घटना के तुरंत बाद झुंझुनू पुलिस अधीक्षक ने 9 टीमों का गठन किया. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से अपराधियों को पहचानकर तलाश शुरू की गई. पहले चरण में राहुल उर्फ शाका और अशोक पहलवान उर्फ भिंडा को गिरफ्तार किया गया. मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में सघन अभियान चलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.