ETV Bharat / state

बड़ा दावा : दुनिया की पहली रोबोटिक कार्डियक टेलीसर्जरी, 286 किमी दूर बैठकर डॉक्टर ने जयपुर में की कार्डियक सर्जरी - CARDIAC TELESURGERY

दुनिया की पहली रोबोटिक कार्डियक टेलीसर्जरी करने का दावा. 286 किमी दूर गुरुग्राम में बैठकर डॉक्टर ने जयपुर में की मरीज की कार्डियक सर्जरी.

Robotic Cardiac Telesurgery
दुनिया की पहली रोबोटिक कार्डियक टेलीसर्जरी का दावा (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 4:41 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल ने दुनिया की पहली रोबोटिक कार्डियक टेलीसर्जरी करने का दावा किया है. ये टेलीसर्जरी मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर में कार्डियक सर्जरी के प्रमुख डॉ. ललित आदित्य मलिक के नेतृत्व में की गई. अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जिकल के माध्यम से डॉ. मलिक और उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन किया. चिकित्सकों ने 9 जनवरी को पहली सर्जरी के बाद 10 जनवरी को दूसरी सर्जरी भी की. दोनो ही ऑपरेशन पूर्ण रूप से सफल हुए व मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं.

मणिपाल हॉस्पिटल्स के एमडी और सीईओ दिलीप जोस ने बताया कि देश भर में हमारे अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी की जा रही है. रोबोटिक कार्डियक टेलीसर्जरी में यह अग्रणी उपलब्धि एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. जयपुर में सर्जिकल टीम का नेतृत्व करने वाले मणिपाल हॉस्प्टिल जयपुर में कार्डियक सर्जरी कंसल्टेंट डॉ. ललित आदित्य मलिक ने कहा कि 59 वर्षीय जगदीश प्रसाद और 56 वर्षीय पवन कुमार की सफल रोबोटिक कार्डियक टेलीसर्जरी की गई है.

डॉ. ललित आदित्य मलिक (ETV Bharat Jaipur)

इस तरह हुआ ऑपरेशन : डॉ. ललित आदित्य मलिक ने बताया कि हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से ही यह ऑपरेशन सफल हो पाया है. यह ऑपरेशन करने से पहले पूर्वाभ्यास किया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑपरेशन के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आए. यह पूरा ऑपरेशन रोबोट के माध्यम से किया गया, लेकिन रोबोट को ऑपरेट किया गया 286 किलोमीटर दूर से. गुरुग्राम में बैठे डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव ने पूरी सर्जरी का मार्गदर्शन किया.

पढ़ें : एसएमएस अस्पताल में जटिल सर्जरी, मरीज के पेट से निकाली गई 27 कीलें, सुई और सिक्के - OPERATION IN SMS HOSPITAL

डॉक्टर मलिक ने दावा किया कि इससे पहले गॉलब्लैडर और पैंक्रियाज से जुडी टेलीसर्जरी की जा चुकी है, लेकिन रोबोटिक कार्डियक टेलीसर्जरी विश्व में पहली बार हुई है. इसमें पहला ऑपरेशन इंटरनल मैमरी आर्टरी हार्वेस्टिंग और दूसरा ऑपरेशन ग्राउंडब्रेकिंग टोटली एंडोस्कोपिक कोरोनरी आर्टरी बाइपास का हुआ है और यह दोनों ही सर्जरी हार्ट से जुड़ी हुई हैं जो काफी जटिल हैं.

आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार : डॉक्टर मलिक ने यह भी बताया कि क्योंकि यह ऑपरेशन हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से ही सफल हो पाया, लेकिन फिर भी यदि ऑपरेशन के दौरान इंटरनेट की स्पीड से जुड़ी कोई समस्या आती है तो उसके लिए भी अस्पताल प्रशासन पूरी तरह तैयार था. ऐसे किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.

जयपुर: राजधानी जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल ने दुनिया की पहली रोबोटिक कार्डियक टेलीसर्जरी करने का दावा किया है. ये टेलीसर्जरी मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर में कार्डियक सर्जरी के प्रमुख डॉ. ललित आदित्य मलिक के नेतृत्व में की गई. अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जिकल के माध्यम से डॉ. मलिक और उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन किया. चिकित्सकों ने 9 जनवरी को पहली सर्जरी के बाद 10 जनवरी को दूसरी सर्जरी भी की. दोनो ही ऑपरेशन पूर्ण रूप से सफल हुए व मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं.

मणिपाल हॉस्पिटल्स के एमडी और सीईओ दिलीप जोस ने बताया कि देश भर में हमारे अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी की जा रही है. रोबोटिक कार्डियक टेलीसर्जरी में यह अग्रणी उपलब्धि एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. जयपुर में सर्जिकल टीम का नेतृत्व करने वाले मणिपाल हॉस्प्टिल जयपुर में कार्डियक सर्जरी कंसल्टेंट डॉ. ललित आदित्य मलिक ने कहा कि 59 वर्षीय जगदीश प्रसाद और 56 वर्षीय पवन कुमार की सफल रोबोटिक कार्डियक टेलीसर्जरी की गई है.

डॉ. ललित आदित्य मलिक (ETV Bharat Jaipur)

इस तरह हुआ ऑपरेशन : डॉ. ललित आदित्य मलिक ने बताया कि हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से ही यह ऑपरेशन सफल हो पाया है. यह ऑपरेशन करने से पहले पूर्वाभ्यास किया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑपरेशन के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आए. यह पूरा ऑपरेशन रोबोट के माध्यम से किया गया, लेकिन रोबोट को ऑपरेट किया गया 286 किलोमीटर दूर से. गुरुग्राम में बैठे डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव ने पूरी सर्जरी का मार्गदर्शन किया.

पढ़ें : एसएमएस अस्पताल में जटिल सर्जरी, मरीज के पेट से निकाली गई 27 कीलें, सुई और सिक्के - OPERATION IN SMS HOSPITAL

डॉक्टर मलिक ने दावा किया कि इससे पहले गॉलब्लैडर और पैंक्रियाज से जुडी टेलीसर्जरी की जा चुकी है, लेकिन रोबोटिक कार्डियक टेलीसर्जरी विश्व में पहली बार हुई है. इसमें पहला ऑपरेशन इंटरनल मैमरी आर्टरी हार्वेस्टिंग और दूसरा ऑपरेशन ग्राउंडब्रेकिंग टोटली एंडोस्कोपिक कोरोनरी आर्टरी बाइपास का हुआ है और यह दोनों ही सर्जरी हार्ट से जुड़ी हुई हैं जो काफी जटिल हैं.

आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार : डॉक्टर मलिक ने यह भी बताया कि क्योंकि यह ऑपरेशन हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से ही सफल हो पाया, लेकिन फिर भी यदि ऑपरेशन के दौरान इंटरनेट की स्पीड से जुड़ी कोई समस्या आती है तो उसके लिए भी अस्पताल प्रशासन पूरी तरह तैयार था. ऐसे किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.