ETV Bharat / state

राजस्थान 10वीं और 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश - RBSE BOARD EXAM

6 मार्च से होगी आरबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा. प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के मंत्री मदन दिलावर ने दिए निर्देश.

RBSE Exam
आरबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 9:44 PM IST

अजमेर: रीट परीक्षा 2024 का आयोजन 27 फरवरी 2025 को है. लिहाजा, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा की तिथि भी आगे बढ़ गई है. पूर्व में फरवरी माह में बोर्ड की परीक्षा आयोजन किया जाना था, लेकिन अब 6 मार्च से परीक्षा का आयोजन होगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्च अधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक में सोमवार को परीक्षा तिथि को लेकर निर्णय हो चुका है.

बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आगामी 6 मार्च से शुरू होगी. परीक्षाओं की सफल आयोजन को देखते हुए सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्च अधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक सोमवार को सचिवालय में हुई. साथ ही आगामी रीट परीक्षा के सफल आयोजन की तैयारी की भी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की.

पढ़ें : REET 2025 के आयोजन के लिए जल्द मिल सकती है स्वीकृति, RBSE ने राज्य सरकार को भेजी विज्ञप्ति - REET 2025 APPLY

उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर गलत विषय के पेपर का वितरण जैसी त्रुटियों से बच्चे और विद्यार्थियों को समय पर प्रवेश के लिए पूर्व में ही निर्देश दिए जाएं. प्रश्न पत्रों के स्ट्रांग बॉक्स की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस विभाग के अधिकारी पूर्ण रूप से ध्यान रखें. उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निर्देश दिए हैं कि सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर पेयजल टॉयलेट और बिजली की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

मंत्री दिलावर ने रीट परीक्षा के लिए भी दिए आवश्यक दिशा निर्देश : शर्मा ने बताया कि मंत्री मदन दिलावर ने बैठक में आगामी रीट परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने बोर्ड परीक्षा केंद्र के आसपास के अन्नपूर्णा रसोई केंद्र में खाने की व्यवस्था सुचारू रखने एवं बैठने की उचित व्यवस्था के साथ-साथ खाने की सामग्री में गुणवत्ता में कमी नहीं हो, इसके लिए जिलो के प्रशासन आपको विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है. इसके अलावा मंत्री दिलावर ने रीट परीक्षा के पारदर्शी निष्पक्ष और सफल आयोजन के लिए संदिग्ध लोगों को परीक्षा व्यवस्था से दूर रखने और उन्हें पाबंद करने के भी निर्देश दिए, ताकि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा का आयोजन हो सके.

अजमेर: रीट परीक्षा 2024 का आयोजन 27 फरवरी 2025 को है. लिहाजा, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा की तिथि भी आगे बढ़ गई है. पूर्व में फरवरी माह में बोर्ड की परीक्षा आयोजन किया जाना था, लेकिन अब 6 मार्च से परीक्षा का आयोजन होगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्च अधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक में सोमवार को परीक्षा तिथि को लेकर निर्णय हो चुका है.

बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आगामी 6 मार्च से शुरू होगी. परीक्षाओं की सफल आयोजन को देखते हुए सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्च अधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक सोमवार को सचिवालय में हुई. साथ ही आगामी रीट परीक्षा के सफल आयोजन की तैयारी की भी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की.

पढ़ें : REET 2025 के आयोजन के लिए जल्द मिल सकती है स्वीकृति, RBSE ने राज्य सरकार को भेजी विज्ञप्ति - REET 2025 APPLY

उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर गलत विषय के पेपर का वितरण जैसी त्रुटियों से बच्चे और विद्यार्थियों को समय पर प्रवेश के लिए पूर्व में ही निर्देश दिए जाएं. प्रश्न पत्रों के स्ट्रांग बॉक्स की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस विभाग के अधिकारी पूर्ण रूप से ध्यान रखें. उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निर्देश दिए हैं कि सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर पेयजल टॉयलेट और बिजली की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

मंत्री दिलावर ने रीट परीक्षा के लिए भी दिए आवश्यक दिशा निर्देश : शर्मा ने बताया कि मंत्री मदन दिलावर ने बैठक में आगामी रीट परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने बोर्ड परीक्षा केंद्र के आसपास के अन्नपूर्णा रसोई केंद्र में खाने की व्यवस्था सुचारू रखने एवं बैठने की उचित व्यवस्था के साथ-साथ खाने की सामग्री में गुणवत्ता में कमी नहीं हो, इसके लिए जिलो के प्रशासन आपको विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है. इसके अलावा मंत्री दिलावर ने रीट परीक्षा के पारदर्शी निष्पक्ष और सफल आयोजन के लिए संदिग्ध लोगों को परीक्षा व्यवस्था से दूर रखने और उन्हें पाबंद करने के भी निर्देश दिए, ताकि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा का आयोजन हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.