ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में पुलिस व तस्कर के बीच फायरिंग, आरोपी और मादक पदार्थ खरीदने वाले तीन गिरफ्तार - FIRING BETWEEN SMUGGLER AND POLICE

प्रतापगढ़ पुलिस ने तस्कर को मादक पदार्थ और हथियारों के साथ पकड़ा है. साथ ही मादक पदार्थ खरीदने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Firing between smuggler and Police
आरोपी और मादक पदार्थ खरीदने वाले तीन गिरफ्तार (ETV Bharat Pratapgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 9:33 PM IST

प्रतापगढ़: कोतवाली पुलिस टीम और तस्कर के बीच रविवार रात को फिल्मी स्टाइल में फायरिंग हुई. जिसमें तस्कर के पैर में गोली लगी. आरोपी को 26 ग्राम एमडीएमए, एक पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. मामले में मादक पदार्थ एमडीएम विक्रेता को भी 16 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर वहां पर एमडीएम खरीदने आए तीन लोगों को ढाई लाख रुपए के साथ पकड़ा है. एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि आरोपी घायल होने की वजह से भाग नहीं पाया और पुलिस गिरफ्त में आ गया.

तस्कर को मादक पदार्थ और हथियारों के साथ पकड़ा (ETV Bharat Pratapgarh)

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने रविवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रविवार रात को थानाधिकारी दीपक बंजारा को सूचना मिली कि एनडीपीएस एक्ट के वांछित आरोपी शाहरूख खां पुत्र मीर बादशाह खां से मिलने के लिए व हथियार मुहैया कराने के लिए उसके मामा का लड़का आमीर खां पुत्र आदम खां को मनोहरगढ़ से सेंट पोल स्कूल के सामने बासंवाडा रोड पर आ रहा है. सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ते के मनोहरगढ़ से बांसवाड़ा रोड के बीच रास्ते पर पहुंचे. जहां पुलिस टीम की ओर से नाकाबंदी की गई.

पढ़ें: लालचंद पेड़ेवाले की दुकान पर फायरिंग के आरोपियों का निकाला जुलूस, रहम की भीख मांगते नजर आए आरोपी - PROCESSION OF FIRING ACCUSED

इस दौरान मनोहरगढ़ की ओर से आमीर खां एक बाइक लेकर आया. पुलिस ने उसे रूकवाने का प्रयास किया. पुलिस टीम को देखकर आमीर खां ने पिस्टल से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया. इसे देखते हुए थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने पहले हवाई फायर किया, लेकिन आरोपी नहीं माना. वह पुलिस से बचने के लिए भागता रहा. आमीर ने पुलिस को डराने के लिए भागते हुए पुलिस जाब्ता की तरफ पिस्टल तानी.

पढ़ें: कार सवार लोगों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला एक बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे - ACCUSED OF FIRING ARRESTED

इसे देखते हुए दीपक बंजारा ने पिस्टल से आमीर के पैर में फायर कर दिया. जिससे गोली उसके पैर में लगी. जिससे वह नीचे गिर गया. घायल होने के कारण भाग नहीं पाया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली. उसके पास 25.95 ग्राम अवैध एमडीएमए, एक पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस मिले. घायल अवस्था में आमीर को जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती करवाया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें: हत्या के आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल - ACCUSED INJURED IN POLICE FIRING

कोतवाली पुलिस ने रात को ही देवल्दी गांव में दबिश दी. जिसमें आमीर को एमडीएमए व हथियार व कारतूस उलब्ध करवाने वाले गुल बादशाह पुत्र पीर खां पठान के यहां दबिश दी. मौके से गुल बादशाह को अवैध मादक पदार्थ एवं तस्करी के जरिए एकत्रित किए 16 लाख रुपयों सहित गिरफ्तार किया.

इसके साथ ही मौके पर एमडीएमए खरीदने आए साहिद खान पुत्र अकरम खां मेव, आकिब पुत्र सलीम खां मेव, जुनेद खां पुत्र असलम खां मेव को ढाई लाख रुपयों व कार को जब्त कर गिरफ्तार किया है. प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव में गत दिनों ही पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई थी. जिसमें एमडीएमए बनाने की फैक्ट्री मय सामग्री और उपकरण के पकड़ी थी. जिसमें भी आरोपियों की तलाश की जा रही है. ऐसे में यहां फिर से कार्रवाई की गई.

प्रतापगढ़: कोतवाली पुलिस टीम और तस्कर के बीच रविवार रात को फिल्मी स्टाइल में फायरिंग हुई. जिसमें तस्कर के पैर में गोली लगी. आरोपी को 26 ग्राम एमडीएमए, एक पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. मामले में मादक पदार्थ एमडीएम विक्रेता को भी 16 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर वहां पर एमडीएम खरीदने आए तीन लोगों को ढाई लाख रुपए के साथ पकड़ा है. एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि आरोपी घायल होने की वजह से भाग नहीं पाया और पुलिस गिरफ्त में आ गया.

तस्कर को मादक पदार्थ और हथियारों के साथ पकड़ा (ETV Bharat Pratapgarh)

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने रविवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रविवार रात को थानाधिकारी दीपक बंजारा को सूचना मिली कि एनडीपीएस एक्ट के वांछित आरोपी शाहरूख खां पुत्र मीर बादशाह खां से मिलने के लिए व हथियार मुहैया कराने के लिए उसके मामा का लड़का आमीर खां पुत्र आदम खां को मनोहरगढ़ से सेंट पोल स्कूल के सामने बासंवाडा रोड पर आ रहा है. सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ते के मनोहरगढ़ से बांसवाड़ा रोड के बीच रास्ते पर पहुंचे. जहां पुलिस टीम की ओर से नाकाबंदी की गई.

पढ़ें: लालचंद पेड़ेवाले की दुकान पर फायरिंग के आरोपियों का निकाला जुलूस, रहम की भीख मांगते नजर आए आरोपी - PROCESSION OF FIRING ACCUSED

इस दौरान मनोहरगढ़ की ओर से आमीर खां एक बाइक लेकर आया. पुलिस ने उसे रूकवाने का प्रयास किया. पुलिस टीम को देखकर आमीर खां ने पिस्टल से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया. इसे देखते हुए थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने पहले हवाई फायर किया, लेकिन आरोपी नहीं माना. वह पुलिस से बचने के लिए भागता रहा. आमीर ने पुलिस को डराने के लिए भागते हुए पुलिस जाब्ता की तरफ पिस्टल तानी.

पढ़ें: कार सवार लोगों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला एक बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे - ACCUSED OF FIRING ARRESTED

इसे देखते हुए दीपक बंजारा ने पिस्टल से आमीर के पैर में फायर कर दिया. जिससे गोली उसके पैर में लगी. जिससे वह नीचे गिर गया. घायल होने के कारण भाग नहीं पाया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली. उसके पास 25.95 ग्राम अवैध एमडीएमए, एक पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस मिले. घायल अवस्था में आमीर को जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती करवाया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें: हत्या के आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल - ACCUSED INJURED IN POLICE FIRING

कोतवाली पुलिस ने रात को ही देवल्दी गांव में दबिश दी. जिसमें आमीर को एमडीएमए व हथियार व कारतूस उलब्ध करवाने वाले गुल बादशाह पुत्र पीर खां पठान के यहां दबिश दी. मौके से गुल बादशाह को अवैध मादक पदार्थ एवं तस्करी के जरिए एकत्रित किए 16 लाख रुपयों सहित गिरफ्तार किया.

इसके साथ ही मौके पर एमडीएमए खरीदने आए साहिद खान पुत्र अकरम खां मेव, आकिब पुत्र सलीम खां मेव, जुनेद खां पुत्र असलम खां मेव को ढाई लाख रुपयों व कार को जब्त कर गिरफ्तार किया है. प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव में गत दिनों ही पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई थी. जिसमें एमडीएमए बनाने की फैक्ट्री मय सामग्री और उपकरण के पकड़ी थी. जिसमें भी आरोपियों की तलाश की जा रही है. ऐसे में यहां फिर से कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.