मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम-नीमच रेलमार्ग पर मालगाड़ी और ट्रॉला की टक्कर, बड़ा हादसा टला - Ratlam Goods Train Trola Collision - RATLAM GOODS TRAIN TROLA COLLISION

रतलाम नीमच रेलमार्ग पर सोमवार की देर रात एक मालगाड़ी के इंजन से ट्रॉला का पिछला हिस्सा टकरा गया. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

RATLAM GOODS TRAIN TROLA COLLISION
रतलाम में मालगाड़ी और ट्रॉला की टक्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 9:29 AM IST

रतलाम: नीमच रेलमार्ग पर एक ट्रॉला, मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया. जिससे मालगाड़ी के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना सोमवार रात माननखेड़ा के पास की है जहां ढोढर और कचनारिया रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पास खड़ा ट्रॉला का पिछला हिस्सा मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. यदि यह ट्रॉला पैसेंजर ट्रेन से टकरा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

रतलाम नीमच रेलमार्ग पर टला बड़ा हादसा (ETV Bharat)

मालगाड़ी से टकराया ट्रॉला

दरअसल इस रूट पर रतलाम-नीमच दोहरीकरण का काम चल रहा है. इसी दौरान एक ट्रॉला रेलवे ट्रैक के पास पोकलेन मशीन को उतार कर पलटा ही था कि मंदसौर की ओर से मालगाड़ी आ गई और ट्राले का पिछला हिस्सा मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया. इस टक्कर से इंजन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मालगाड़ी को तत्काल रोक कर पास के ढोढर स्टेशन लाया गया. जहां रतलाम से पहुंचे इंजीनियरिंग विभाग के तकनीशियनों ने इंजन के क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक कर गाड़ी को आगे रवाना किया. गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:

दमोह में पटरी से नीचे उतरी मालगाड़ी, अलग हुए पहिए, कई ट्रेनें रद्द

शहडोल में धमाके की आवाज के साथ पलटी लोडेड गुड्स ट्रेन, स्टेशन पर यात्रियों में अफरा तफरी

रेलवे ने दिए जांच के आदेश

रेलवे ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि "सूचना मिलते ही रतलाम से रेलवे की एक्सपर्ट टीम घटना स्थल की ओर रवाना हो गई थी और इंजन के क्षतिग्रस्त हुए हिस्से को वेल्डिंग से काटकर हटा दिया गया और मालगाड़ी को रतलाम के लिए रवाना किया गया है. इस दौरान कुछ यात्री गाड़ियां प्रभावित हुई हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details