हैदराबाद: iPhone SE 4 की चर्चा अमेरिका से लेकर भारत तक में हो रही है. एप्पल अपने इस सस्ते आईफोन को जल्द ही लॉन्च करने वाला है. यह आईफोन एसई सीरीज की चौथी पीढ़ी वाला फोन होगा. इस लाइनअप में एप्पल ने पिछला फोन 2022 में लॉन्च किया था, जिसे iPhone SE 3rd Gen के नाम से जाना जाता है.
अब एप्पल iPhone SE 4th Gen फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन को इसी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है. एप्पल के इस अपकमिंग फोन के बारे में बहुत सारी लीक डिटेल्स सामने आई है, जिनसे फोन के बारे में कई स्पेसिफिकेशन्स और संभावित कीमत का अंदाजा लगा है. अब एप्पल के इस फोन के एक कवर मैन्यूफैक्चरर की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे फोन का डिजाइन पता चल रहा है.
iPhone SE 4 का डिजाइन लीक
इसे कवर मैन्यूफैक्चरर Spigen की वेबसाइट पर देखा गया है. इस वेबसाइट पर iPhone SE 4 के कवर की पिक्चर देखकर, फोन के डिजाइन का पता चल रहा है. हालांकि, वेबसाइट ने अब अपनी लिस्टिंग से आईफोन एसई 4 के कवर को हटा दिया है, लेकिन तब तक यूज़र्स ने इसे रेड्डिट वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया था. इसकी लिंक हमने भी अपने आर्टिकल में अटैच की है, जिसे देखकर आप खुद iPhone SE 4 के डिजाइन और लुक का अंदाजा लगा सकते हैं.
इस लीक इमेज में फोन के कवर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि एप्पल के इस अपकमिंग फोन का डिजाइन iPhone 14 जैसा ही होगा. यह आगे और पीछे दोनों ओर से दिखने में iPhone 14 जैसा ही लग रहा है. फोन के अगले हिस्से पर, टॉप-सेंटर में Dynamic Island की जगह डिस्प्ले नॉच दिखाई दे रहा है. इसके अलावा साइड्स में पॉवर और वॉल्यूम बटन भी उसी जगह पर दिए गए हैं, जिस जगह पर iPhone 14 में दिए गए थे.
इस फोन के पिछले हिस्से पर एकमात्र कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है, जैसा कि 2022 में लॉन्च हुए iPhone SE 3 में भी देखने को मिला था. आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मार्क गुरमन ने जानकारी दी थी कि एप्पल इसी हफ्ते में iPhone SE (2022) के सक्सेसर वेरिएंट को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. इसका मतलब है कि Spigen की वेबसाइट पर लीक हुए अपकमिंग आईफोन कवर से iPhone SE 4 के डिजाइन का ही पता चल रहा है.
iPhone SE 4 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में थर्ड जेनरेशन की तुलना में काफी सारे हार्डवेयर अपग्रेड्स दिए जा सकते हैं. हालांकि, सबसे खास बात इस फोन में मिलने वाला नया और लेटेस्ट A18 चिप है, जिससे फोन का प्रोसेसर काफी शानदार होगा. एप्पल ने iPhone 16 के प्रोसेसर के लिए भी इसी चिप का यूज़ किया है. इसका मतलब है कि iPhone SE 4 में यूज़र्स को एप्पल इंटेलीजेंस (Apple Intelligence) के फीचर्स भी मिल सकते हैं, जो 8GB RAM सपोर्ट के साथ आ सकता है.
फोन में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन, Face ID और एक बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा इस फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा सकता है. बता दें कि 2022 में लॉन्च हुए iPhone SE 3 में 4.7 इंच की LCD स्क्रीन, Touch ID, छोटी बैटरी और पुराने जमाने वाला आईफोन का लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट दिया गया था. इसका मतलब है कि इस बार एप्पल अपने एसई लाइनअप की चौथी जनरेशन वाले फोन को कई लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च करने वाला है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एप्पल के इस अपकमिंग फोन की कीमत करीब 40,000 से 50,000 रुपये के बीच में हो सकती है.
ये भी पढ़ें: