ETV Bharat / state

मोहन यादव का ऐलान, लाड़ली बहना को हर महीने 3 हजार रुपए, बताया टाइम फ्रेम - LADLI BAHNA SCHEME MP

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार का महिला सशक्तिकरण पर फोकस है. सीएम ने कहा "महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य."

LADLI BAHNA SCHEME MP
लाड़ली बहना को हर महीने 3 हजार रुपए (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 3:35 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 3:41 PM IST

देवास: देवास जिले के सोनकच्छ क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 1.27 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में ₹1553 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी. इसके साथ ही किसान कल्याण योजना के तहत 81 लाख हितग्राहियों के खातों में ₹1624 करोड़ और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों के खातों में ₹337 करोड़ से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी. मुख्यमंत्री ने सोनकच्छ क्षेत्र को ₹144.84 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी दी.

धीरे-धीरे लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 3000 रुपये

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा "महिलाओं को सशक्त करना हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य है. मेरी लाड़ली बहनें आत्मनिर्भरता की सीढ़ी चढ़ें, वृद्धजन सम्मान व स्वाभिमान से जीवनयापन करें, अन्नदाता के आंगन में खुशहाली की फसल लहलहाए. यही हमारा ध्येय है. सरकार इस दिशा में काम कर रही है." इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "हमारी लाड़ली बहनें चिंता न करें. बहुत जल्द हमारी सरकार लाड़ली बहनों के खातों में हर माह 3 हजार रुपये डालेगी. ये काम धीरे-धीरे किया जाएगा."

सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों की झोली खुशियों से भर दी (ETV BHARAT)

विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना

बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चौहान लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ करते हुए हर माह बहनों के खाते में 1000 रुपये भेजना शुरू किए थे. इसके बाद रक्षाबंधन पर ये राशि 250 बढ़ाकर 1250 कर दी गई थी. शिवराज ने कहा था कि बहनों के खाते में ये राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 300 तक की जाएगी. इसी योजना के दम पर साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत प्राप्त किया था. इसके बाद लाड़ली बहनों के खाते में हर माह की 10 तारीख से पहले ये राशि खातों में जमा हो रही है.

कालीसिंध-पार्वती चंबल नदी जोड़ो परियोजना

गौरतलब है कि देवास जिले के सोनकच्छ क्षेत्र के पीपलरावां में मुख्यमंत्री पहुंचे. मुख्यमंत्री यहां सबसे पहले कलश यात्रा में शामिल हुए. यहां कालीसिंध, पार्वती और चंबल नदी के पानी से क्षेत्र में निकाली गई कलश यात्रा का समापन हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा "आज लाड़ली बहनों के लिए सच्चे अर्थ में रक्षाबंधन है. कालीसिंध, चंबल, पार्वती का जल ही नहीं बल्कि जीवन है. कालीसिंध नदी के लिए 13 जिले जुड़े हैं. कोई गांव खाली नहीं रहेगा. हर जगह पानी पहुंचेगा."

देवास: देवास जिले के सोनकच्छ क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 1.27 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में ₹1553 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी. इसके साथ ही किसान कल्याण योजना के तहत 81 लाख हितग्राहियों के खातों में ₹1624 करोड़ और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों के खातों में ₹337 करोड़ से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी. मुख्यमंत्री ने सोनकच्छ क्षेत्र को ₹144.84 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी दी.

धीरे-धीरे लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 3000 रुपये

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा "महिलाओं को सशक्त करना हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य है. मेरी लाड़ली बहनें आत्मनिर्भरता की सीढ़ी चढ़ें, वृद्धजन सम्मान व स्वाभिमान से जीवनयापन करें, अन्नदाता के आंगन में खुशहाली की फसल लहलहाए. यही हमारा ध्येय है. सरकार इस दिशा में काम कर रही है." इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "हमारी लाड़ली बहनें चिंता न करें. बहुत जल्द हमारी सरकार लाड़ली बहनों के खातों में हर माह 3 हजार रुपये डालेगी. ये काम धीरे-धीरे किया जाएगा."

सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों की झोली खुशियों से भर दी (ETV BHARAT)

विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना

बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चौहान लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ करते हुए हर माह बहनों के खाते में 1000 रुपये भेजना शुरू किए थे. इसके बाद रक्षाबंधन पर ये राशि 250 बढ़ाकर 1250 कर दी गई थी. शिवराज ने कहा था कि बहनों के खाते में ये राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 300 तक की जाएगी. इसी योजना के दम पर साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत प्राप्त किया था. इसके बाद लाड़ली बहनों के खाते में हर माह की 10 तारीख से पहले ये राशि खातों में जमा हो रही है.

कालीसिंध-पार्वती चंबल नदी जोड़ो परियोजना

गौरतलब है कि देवास जिले के सोनकच्छ क्षेत्र के पीपलरावां में मुख्यमंत्री पहुंचे. मुख्यमंत्री यहां सबसे पहले कलश यात्रा में शामिल हुए. यहां कालीसिंध, पार्वती और चंबल नदी के पानी से क्षेत्र में निकाली गई कलश यात्रा का समापन हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा "आज लाड़ली बहनों के लिए सच्चे अर्थ में रक्षाबंधन है. कालीसिंध, चंबल, पार्वती का जल ही नहीं बल्कि जीवन है. कालीसिंध नदी के लिए 13 जिले जुड़े हैं. कोई गांव खाली नहीं रहेगा. हर जगह पानी पहुंचेगा."

Last Updated : Feb 11, 2025, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.