भोपाल: मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के गिरते रिजल्ट को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में बेस्ट आफ फाइव योजना लागू की थी. जिससे बच्चों के स्कूलों का रिजल्ट सुधारा जा सके. इसके तहत यदि बच्चे का किसी एक विषय में रुचि नहीं है और संबंधित विषय में फेल भी हो जाए, तो बाकी पांच विषयों के अंको के आधार पर उसका रिजल्ट बनता था. लेकिन अब स्कूल शिक्षा विभाग इस योजना को बंद करने जा रहा है. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश भी जारी कर दिया है.
वर्तमान शैक्षणिक सत्र पर नहीं पड़ेगा असर
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बेस्ट आफ फाइव योजना बंद करने की जो समय सीमा दी है, उससे वर्तमान शैक्षणिक सत्र में बैठने वाले छात्रों पर कोई असर नहीं होगा. यानी इस सत्र में 9वीं और 10वीं कक्षा में बेस्ट ऑफ फाइव योजना लागू रहेगी. लेकिन शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 9वीं में बेस्ट आफ फाइव समाप्त किया जा रहा है. वहीं कक्षा 10वीं में बेस्ट ऑफ फाइव शैक्षणिक सत्र 2025-26 तक लागू रहेगा. लेकिन शैक्षणिक सत्र 2026-27 से इसे कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में भी समाप्त कर दिया जाएगा.
![MP Best of 5 Option to be Ended for 9th and 10th class](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/bestoffive_14022025144309_1402f_1739524389_999.jpg)
2018 में इसलिए लागू की गई योजना
बता दें कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में वर्ष 2016-17 में 50 प्रतिशत से अधिक छात्र फेल हो गए. जिससे उस वर्ष बोर्ड का रिजल्ट खराब रहने पर अधिकारियों ने मंथन किया. साथ ही इससे उबारने के लिए साल 2017-18 में बेस्ट ऑफ फाइव योजना लागू की गई. जिसके बाद साल 2018 के रिजल्ट में सुधार हुआ. इसके तहत 6 विषयों में से परीक्षा में 5 उसी विषय के अंक जुड़ते हैं, जो अधिकतम हैं. ऐसे में यदि बच्चा किसी एक विषय में कमजोर भी है, तो इसका असर उसके पूरे रिजल्ट पर नहीं पड़ता है.
- मध्य प्रदेश में नकलचियों की शामत, एग्जाम सेंटर्स में लगेंगे जैमर, टाइट सिक्योरिटी में होंगी परीक्षाएं
- बोर्ड एग्जाम में फेल हुए तो नो टेंशन, 10th-12th में सरकार की नई पॉलिसी से झूमेंगे स्टूडेंट्स
इसलिए खत्म की जा रही बेस्ट आफ फाइव
दरअसल, साल 2018 में बेस्ट ऑफ फाइव योजना लागू होने से स्कूलों के रिजल्ट में सुधार तो आया, लेकिन विद्यार्थियों ने गणित व अंग्रेजी पर ध्यान देना बंद कर दिया. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2022 बेस्ट ऑफ फाइव समाप्त करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा, लेकिन इसे अमान्य कर दिया गया था. पिछले साल 2023 में मंडल की समिति ने दोबारा से प्रस्ताव भेजा, इसके बाद अगस्त 2023 में स्कूल शिक्षा विभाग ने 9वीं-10वीं में बेस्ट ऑफ फाइब को समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए.