भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल में होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) कई मामलों में ऐतिहासिक होगी. खासकर ऐसे युवाओं के लिए जो खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं. दरअसल, कई युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी कंपनी में जॉब करने के बजाय खुद का स्टार्टअप खड़ा करने की कोशिश करते हैं. लेकिन इन्हें पर्याप्त मार्गदर्शन नहीं मिल पाता. इसलिए बड़े आइडिया लेकर स्टार्टअप शुरू करने वाले युवक उतना सफल नहीं हो पाते, जितना अच्छा उनका आइडिया होता है.
एक दर्जन यूनिकॉर्न ने शामिल होने पर दी सहमति
खुद का स्टार्टअप शुरू करने की प्लानिंग कर रहे युवाओं को देश के नामी यूनिकॉर्न बिजनेस बढ़ाने के गुर सिखाएंगे. बता दें कि 1 बिलियन डॉलर से अधिक की वैल्यू के साथ किसी स्टार्टअप कंपनी के बारे में बताने वाले को यूनिकॉर्न शब्द के नाम से वर्णित किया जाता है. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में यूनिकॉर्न बन चुके कंपनियों के फाउंडर और को-फाउंडर भी शामिल होने जा रहे हैं. जीआईएस में शामिल होने के लिए देश के टॉप यूनिकॉर्न को सरकार ने आमंत्रित किया है. इसमें से बोट, जिरोध, अपना, फॉर आई सहित एक दर्जन यूनिकॉर्न ने शामिल होने की सहमति जताई है.
ये यूनिकॉर्न और उनके फाउंडर होंगे समिट में शामिल
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए राज्य सरकार ने देश-विदेश की कंपनियों के अलावा यूनिकॉर्न बने स्टार्टअप के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया है. राज्य सरकार द्वारा देश की तमाम यूनिकॉर्न को निमंत्रण भेजा है, इसमें से करीब एक दर्जन यूनिकॉर्न के प्रतिनिधियों ने जीआईएस में शामिल होने की सहमति दी है. जीआईएस में यह यूनिकॉर्न मध्यप्रदेश में अपने सेंटर खोलने और मध्यप्रदेश के स्टार्टअप को गाइडेंस देने का भी काम करेंगे. अभी तक जिन यूनिकॉर्न ने अपनी सहमति दी है, उनमें देश के जाने-माने बोट, जिरोधा जैसी कई हस्तियां शामिल हैं. यहां देखिए कौन-कौन यूनिकॉर्न होंगे शामिल.
- इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड बोट कंपनी के को फाउंडर अमन गुप्ता जीआईएस में शामिल होंगे.
- शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के चर्चित प्लेटफॉर्म बना जिरोधा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर दिनेश पाई शामिल होंगे.
- नौकरी खोजने का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अपना कर बिजनेस हैड कौशिक बनर्जी शामिल होंगे.
- नए और पुराने वाहन खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाला यूनिकॉर्न ड्रूम के सीईओ संदीप अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं.
- ई-कॉमर्स कंपनी मोग्लिक्स के सीईओ राहुग गर्ग शामिल होने जा रहे हैं.
- छोटे और मध्यम उद्योगों को उधार देने वाली स्टार्टअप यूनिकॉर्न ऑफ बिजनेस के को-फाउंडर आशीष मोहपात्रा भी जीआईएस में आएंगे.
- किराना दुकानदारों को सुविधा उपलब्ध कराने वाला यूनिकॉर्न इलास्टिकरन के सीईओ राहुल गर्ग भी आएंगे.
- शिपमेंट से जुड़ा यूनिकॉर्न फारआई के सीईओ गौतम कुमार भी शामिल होने जा रहे हैं.
- हेल्थ केयर स्टार्टअप प्रिस्टीन केयर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर दीपिंदर सिंह ने भी शामिल होने की सहमति दी.
- ईज माई ट्रिक के को-काउंडर निशांत पिट्टी भी शामिल होने जा रहे हैं.
- मध्य प्रदेश में धनवर्षा, इंवेस्टर्स का लगेगा जमावड़ा, 'शार्क टैंक' की तर्ज पर निवेश
- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से बदल जाएगी भोपाल की तस्वीर, खर्च होंगे 12 करोड़ रुपए, जानिए कहां दिखेगा बदलाव
मध्यप्रदेश के स्टार्टअप को मिलेगी मदद
जीआईएस में आने वाले ये यूनिकॉर्न मध्यप्रदेश के स्टार्टअप को गाइडेंस देने का काम करेंगे. मध्यप्रदेश में करीबन 4900 मान्यता प्राप्त स्टार्टअप हैं. इनमें से कई स्टार्टअप बेहतर काम कर रहे हैं. ये यूनिकॉर्न मध्यप्रदेश में इन्क्यूबेशन सेंटर के रूप में सेंटर स्थापित कर स्टार्टअप की मदद करेंगे. इससे प्रदेश में नए स्टार्टअप को लेकर माहौल बनेगा. राज्य सरकार भी स्टार्टअप को मदद कर रही है. इसके लिए जल्द ही सरकार स्टार्टअप पॉलिसी में कई नए प्रावधान भी करने जा रही है.