रंजना साहू का प्रियंका गांधी से सवाल, अर्चना गौतम से हुई बदसलूकी पर आप क्यों हैं चुप - Ranjana Sahu question to Priyanka - RANJANA SAHU QUESTION TO PRIYANKA
बीजेपी की पूर्व विधायक रंजना साहू ने प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, आखिर क्यों प्रियंका गांधी अर्चना गौतम से हुई बदसलूकी पर चुप हैं?
रंजना साहू का प्रियंका गांधी से अर्चना गौतम को लेकर सवाल
रायपुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची हैं. इस बीच बीजेपी प्रियंका के दौरे पर हमला बोल रहीं हैं. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक रंजना साहू ने प्रियंका गांधी पर कई सवाल दागे. उन्होंने प्रियंका पर दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों से नफरत करने का आरोप लगाया. साथ ही अर्चना गौतम से छेड़छाड़ मामले में चुप्पी पर जवाब मांगा.
रंजना का प्रियंका से सवाल: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा, "प्रियंका गांधी जी आज आप छत्तीसगढ़ में महिला उत्थान, महिला प्रगति, महिला स्वाभिभान की बड़ी-बड़ी बाते करेंगी. उससे पहले ये बताएं कि आपके सचिव पर कांग्रेस की ही दलित नेता, अभिनेत्री अर्चना गौतम ने संगीन आरोप लगाए थे. एससी-एसटी एक्ट में केस भी दर्ज किया था.वारदात रायपुर में ही कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान हुई थी. ऐसा क्यों कराया आपने प्रियंका जी? दलितों, पिछड़े वर्ग के लोगों से इतनी नफरत क्यों है? आपको और आपके खानदान को? कई बार पूछ चुके है जवाब क्यों नहीं देती?"
जानिए क्या था मामला:दरअसल रायपुर में फरवरी 2023 में कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन चला. इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए अर्चना गौतम भी पहुंची थी. महाधिवेशन के दौरान अर्चना ने प्रियंका गांधी से मिलने की कोशिश की, लेकिन वो प्रियंका से नहीं मिल पाई. इनके बाद अर्चना गौतम ने आरोप लगाया था कि प्रियंका गांधी के सचिव संदीप सिंह ने अर्चना सहित अन्य कार्यकर्ताओं को प्रियंका गांधी से मिलने नहीं दिया.
अर्चना को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता:इसके बाद अर्चना को कांग्रेस पार्टी ने छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया. अर्चना ने अपना राजनीतिक करियर नवंबर 2021 में शुरू किया, जब वो कांग्रेस में शामिल हुईं थी. उसके बाद अर्चना ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वो चुनाव हार गईं थी. अर्चना गौतम बिग बॉस 16 में रही और उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया. वह अपनी मजबूत पर्सनालिटी के कारण चर्चा में बनी रहीं. बिग बॉस में अर्चना गौतम एक्ट्रेस टॉप 5 में पहुंची थी. इसके बाद अर्चना गौतम खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकीं हैं.