दौसा.लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रत्याशियों ने चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर दी है. इसी के तहत दौसा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना ने जिले की महुवा, बांदीकुई और सिकराय विधानसभा में अपने कार्यालय का उद्धघाटन किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जनता ने 25 साल की सुरक्षा और प्रगति का संकल्प लिया है और इसी के आशीर्वाद स्वरूप राज्य की 25 सीटें बीजेपी को मिलेंगी.
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शिरकत की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम व्यक्तिगत सोच नहीं रखते, बल्कि देश के लिए सोच के चलते हैं. देश में करोड़ों लोग हैं, जिन्हें कांग्रेस वाले भूल चुके थे. हम प्रधानमंत्री मोदी की तरह उन लाखों-करोड़ों लोगों की बात करते हैं, जिनकी तरफ कांग्रेस का कभी ध्यान ही नहीं था. पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री ने पंक्ति में सबसे पीछे खड़े लोगों को देश का साधन, देश का पैसा और देश की ताकत मुहैया करवाई है. यही भाजपा की विचारधारा है.
पढ़ें:राज्यवर्धन राठौड़ बोले- मुझे कैलाश चौधरी में नजर आता है काशी और राम मंदिर - Lok Sabha Elections 2024