राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जनता ने लिया 25 साल सुरक्षा और प्रगति का संकल्प, आशीर्वाद में मिलेंगी राज्य की 25 सीटें: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ - Dausa Lok Sabha constituency - DAUSA LOK SABHA CONSTITUENCY

कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने 25 साल के लिए देश की सुरक्षा और प्रगति का संकल्प लिया है, आशीर्वाद के रूप में राजस्थान की 25 सीटें मिलेंगी.

Rajyavardhan Singh Rathore
कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 8:31 PM IST

दौसा.लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रत्याशियों ने चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर दी है. इसी के तहत दौसा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना ने जिले की महुवा, बांदीकुई और सिकराय विधानसभा में अपने कार्यालय का उद्धघाटन किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जनता ने 25 साल की सुरक्षा और प्रगति का संकल्प लिया है और इसी के आशीर्वाद स्वरूप राज्य की 25 सीटें बीजेपी को मिलेंगी.

इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शिरकत की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम व्यक्तिगत सोच नहीं रखते, बल्कि देश के लिए सोच के चलते हैं. देश में करोड़ों लोग हैं, जिन्हें कांग्रेस वाले भूल चुके थे. हम प्रधानमंत्री मोदी की तरह उन लाखों-करोड़ों लोगों की बात करते हैं, जिनकी तरफ कांग्रेस का कभी ध्यान ही नहीं था. पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री ने पंक्ति में सबसे पीछे खड़े लोगों को देश का साधन, देश का पैसा और देश की ताकत मुहैया करवाई है. यही भाजपा की विचारधारा है.

पढ़ें:राज्यवर्धन राठौड़ बोले- मुझे कैलाश चौधरी में नजर आता है काशी और राम मंदिर - Lok Sabha Elections 2024

विश्व के लिए भारत के प्रधानमंत्री आइकॉन है:साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस तेज गति से देश में प्रगति हुई है. उसे लोगों ने देखा है और उसी से लोगों में विश्वास जगा है. पहली बार राजनीति में एक विश्वास जगा है. आज देश के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग राष्ट्र हैं, जो राजनीतिक क्षेत्र में नरेंद्र मोदी को अपना आइकॉन मानते हैं.

पढ़ें:बीजेपी मिशन 400 पार के लिए दिग्गजों ने संभाला मोर्चा, मंत्री राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

25 साल की सुरक्षा के संकल्प के साथ जनता 25 सीट भाजपा को देगी: इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती आ रही है. गांव-गांव तक पैसा पहुंच रहा है. हमारे युवा आगे बढ़ रहे हैं. आज भारत की सीमाओं के साथ पूरी दुनिया भारत के युवाओं के लिए तैयार है. इसीलिए राजस्थान की जनता 25 सीट प्रधानमंत्री को आशीर्वाद के रूप में दे रही हैं. साथ ही अगले 25 साल की सुरक्षा और प्रगति का संकल्प जनता ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details