ETV Bharat / state

विधानसभा में आईपैड से छेड़छाड़, स्पीकर देवनानी की विधायकों को सख्त हिदायत - DEVNANI DIRECTIONS TO MLAS

विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने विधायकों को कहा है कि आईपैड के कैमरे से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं करें.

Devnani directions to MLAs
विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2025, 4:59 PM IST

जयपुर: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही को पेपरलैस करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए इस बार सभी विधायकों की टेबल पर आईपैड लगवाए गए हैं. जिनमें सभी विधायकों के सवाल और जवाब लोड होंगे. हालांकि, विधानसभा में लगे कुछ आईपैड से छेड़छाड़ का मामला भी सामने आया है. जिसके बाद विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सख्त हिदायत दी है. उन्होंने विधायकों को सदन के कार्य संचालन के लिए ही इस सिस्टम का उपयोग करने और आईपैड के कैमरे से फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी नहीं करने की भी हिदायत दी है.

पहले दी गई थी विधायकों को ट्रैनिंग: विधानसभा की कार्यवाही को पेपरलैस करने की कवायद के तहत सदन का सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायकों को ट्रैनिंग दी गई थी. हालांकि, कई विधायकों ने इस ट्रैनिंग में हिस्सा नहीं लिया. इसके बाद आईपैड से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद स्पीकर ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने साफतौर पर कहा है कि हॉटस्पॉट के जरिए दूसरी वेबसाइट की सर्फिंग भी नहीं की जाए.

पढ़ें: विधानसभा में एक और नवाचार, विधायकों को वीडियो अंश ऑनलाइन होंगे उपलब्ध - Rajasthan Assembly - RAJASTHAN ASSEMBLY

किसी भी तरह का ऑडियो प्ले करने की भी मनाही: देवनानी ने कहा है कि सदन की गरिमा और उपकरणों की सुरक्षा के मद्देनजर विधायक अपनी फेस आईडी या एपल आईडी आईपैड में दर्ज नहीं करें. सदन में अन्य वेबसाइट की सर्फिंग करने, कैमरा चालू करने, किसी भी प्रकार का ऑडियो प्ले करने की भी सख्त मनाही है. स्पीकर देवनानी ने आईपैड की चार्जिंग केबल को अनप्लग नहीं करने और आईपैड की सेटिंग में बदलाव नहीं करने के भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: राजस्थान की विधानसभा होगी पेपरलेस, विधायकों के ज्यादातर प्रश्नों के दिलाएंगे जबाव : देवनानी - Vasudev Devnani - VASUDEV DEVNANI

पासवर्ड बदलने पर खुद याद रखें विधायक: देवनानी ने कहा कि सभी विधायक अपनी फेस आईडी से आईपैड को लॉक नहीं करें. अपनी एपल आईडी भी आईपैड में प्रविष्ट नहीं करें. ऐसा करने से विधानसभा सचिवालय द्वारा उपकरणों का संधारण करना मुश्किल हो जाएगा. सदन की कार्यवाही के दौरान हॉटस्पॉट का प्रयोग कर अन्य कोई वेबसाइट सर्फ करने की भी मनाही है. लॉगिन का पासवर्ड बदलने पर विधायकों को खुद अपना पासवर्ड याद रखने की भी हिदायत दी है.

जयपुर: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही को पेपरलैस करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए इस बार सभी विधायकों की टेबल पर आईपैड लगवाए गए हैं. जिनमें सभी विधायकों के सवाल और जवाब लोड होंगे. हालांकि, विधानसभा में लगे कुछ आईपैड से छेड़छाड़ का मामला भी सामने आया है. जिसके बाद विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सख्त हिदायत दी है. उन्होंने विधायकों को सदन के कार्य संचालन के लिए ही इस सिस्टम का उपयोग करने और आईपैड के कैमरे से फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी नहीं करने की भी हिदायत दी है.

पहले दी गई थी विधायकों को ट्रैनिंग: विधानसभा की कार्यवाही को पेपरलैस करने की कवायद के तहत सदन का सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायकों को ट्रैनिंग दी गई थी. हालांकि, कई विधायकों ने इस ट्रैनिंग में हिस्सा नहीं लिया. इसके बाद आईपैड से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद स्पीकर ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने साफतौर पर कहा है कि हॉटस्पॉट के जरिए दूसरी वेबसाइट की सर्फिंग भी नहीं की जाए.

पढ़ें: विधानसभा में एक और नवाचार, विधायकों को वीडियो अंश ऑनलाइन होंगे उपलब्ध - Rajasthan Assembly - RAJASTHAN ASSEMBLY

किसी भी तरह का ऑडियो प्ले करने की भी मनाही: देवनानी ने कहा है कि सदन की गरिमा और उपकरणों की सुरक्षा के मद्देनजर विधायक अपनी फेस आईडी या एपल आईडी आईपैड में दर्ज नहीं करें. सदन में अन्य वेबसाइट की सर्फिंग करने, कैमरा चालू करने, किसी भी प्रकार का ऑडियो प्ले करने की भी सख्त मनाही है. स्पीकर देवनानी ने आईपैड की चार्जिंग केबल को अनप्लग नहीं करने और आईपैड की सेटिंग में बदलाव नहीं करने के भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: राजस्थान की विधानसभा होगी पेपरलेस, विधायकों के ज्यादातर प्रश्नों के दिलाएंगे जबाव : देवनानी - Vasudev Devnani - VASUDEV DEVNANI

पासवर्ड बदलने पर खुद याद रखें विधायक: देवनानी ने कहा कि सभी विधायक अपनी फेस आईडी से आईपैड को लॉक नहीं करें. अपनी एपल आईडी भी आईपैड में प्रविष्ट नहीं करें. ऐसा करने से विधानसभा सचिवालय द्वारा उपकरणों का संधारण करना मुश्किल हो जाएगा. सदन की कार्यवाही के दौरान हॉटस्पॉट का प्रयोग कर अन्य कोई वेबसाइट सर्फ करने की भी मनाही है. लॉगिन का पासवर्ड बदलने पर विधायकों को खुद अपना पासवर्ड याद रखने की भी हिदायत दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.