धौलपुर: सैंपऊ थाना इलाके में मंगलवार को भरतपुर-धौलपुर राजमार्ग पर तसीमो के समीप दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठे अन्य दो लोग घायल हो गए. हादसे के बाद राहगीर तथा आसपास मौजूद लोगों की भीड़ ने घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थाना अधिकारी वीरेंद्र मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
सैंपऊ थाना इलाके के हेड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी ने बताया कि तसीमों के पास दो बाइक की भिड़ंत से जितेंद्र पुत्र सियाराम जाटव निवासी चंदू का पुरा की मौत हो गई. जितेंद्र के साथ बाइक पर सवार लबेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह निवासी किरी बाड़ी घायल हो गया. दूसरी बाइक पर सवार रवि पुत्र ईश्वर प्रसाद निवासी आगरा घायल हुआ है.
पढ़ें: बालोतरा में दो बाइकों की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जला एक युवक, दूसरे ने भी तोड़ा दम
हेड कांस्टेबल ने बताया कि मृतक जितेंद्र के परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुला लिया गया था. पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं लवेंद्र को गंभीर हालत में सीएचसी सैपऊ से जिला अस्पताल रैफर किया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है. हेड कांस्टेबल ने बताया मामले की जांच की जा रही है.