ETV Bharat / state

कुचामनसिटी में देवनारायण जयंती पर निकाली शोभायात्रा, लोगों ने उत्साह से लिया भाग - DEVNARAYAN JAYANTI IN KUCHAMAN CITY

कुचामनसिटी में गुर्जर समाज की ओर से भगवान देवनारायण जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई. समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया.

DEVNARAYAN JAYANTI IN KUCHAMAN CITY
शोभायात्रा में शामिल लोग (ETV Bharat Kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2025, 4:35 PM IST

कुचामनसिटी: शहर में मंगलवार को गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण की 1113 वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शोभायात्रा में समाज के युवकों ने हैरत अंगेज कारनामे दिखाए. इसके अलावा समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया.

गुर्जर समाज के अध्यक्ष हरिराम गुर्जर ने बताया कि डीडवाना रोड स्थित देवनारायण मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई. इस दौरान गुर्जर समाज ने जयकारे लगाए. इसमें हर वर्ग के लोग शामिल हुए. सबसे आगे समाज की 101 महिलाएं कलश धारण कर चल रही थी. इसमें बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई. राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया.

कुचामनसिटी में देवनारायण जयंती पर निकाली शोभायात्रा (ETV Bharat Kuchamancity)

पढ़ें: बेढम ने की गुर्जर समाज को साधने की कोशिश, कहा-'कमल और देवनारायण भगवान का गहरा नाता', की ये अपील

शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान समाज के बजरंग गुर्जर ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आराध्य देव देवनारायण की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. समिति के सदस्य सूर्य प्रकाश गुर्जर ने कहा कि समाज के युवाओं को हर कार्यक्रम में भागीदारी निभानी चाहिए, ताकि उनको भी पता लग सके कि गुर्जर समाज में किस तरह से त्यौहार मनाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज कई सालों से संघर्ष कर रहा है. आरक्षण आंदोलन में भी इस समाज ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी.

प्रतिभाओं का सम्मान: देवनारायण विकास समिति कुचामन सिटी के अध्यक्ष बजरंगलाल गुर्जर ने बताया कि भगवान देवनारायण की 1113 वीं जयंती महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन हुआ, जिसमें मंगलवार को समिति की ओर से सत्र 2023-24 में राजकीय सेवा एवं उच्च शिक्षा में चयनित कक्षा 10वीं व 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली होनहार प्रतिभाओं का सम्मान किया गया .

कुचामनसिटी: शहर में मंगलवार को गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण की 1113 वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शोभायात्रा में समाज के युवकों ने हैरत अंगेज कारनामे दिखाए. इसके अलावा समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया.

गुर्जर समाज के अध्यक्ष हरिराम गुर्जर ने बताया कि डीडवाना रोड स्थित देवनारायण मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई. इस दौरान गुर्जर समाज ने जयकारे लगाए. इसमें हर वर्ग के लोग शामिल हुए. सबसे आगे समाज की 101 महिलाएं कलश धारण कर चल रही थी. इसमें बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई. राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया.

कुचामनसिटी में देवनारायण जयंती पर निकाली शोभायात्रा (ETV Bharat Kuchamancity)

पढ़ें: बेढम ने की गुर्जर समाज को साधने की कोशिश, कहा-'कमल और देवनारायण भगवान का गहरा नाता', की ये अपील

शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान समाज के बजरंग गुर्जर ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आराध्य देव देवनारायण की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. समिति के सदस्य सूर्य प्रकाश गुर्जर ने कहा कि समाज के युवाओं को हर कार्यक्रम में भागीदारी निभानी चाहिए, ताकि उनको भी पता लग सके कि गुर्जर समाज में किस तरह से त्यौहार मनाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज कई सालों से संघर्ष कर रहा है. आरक्षण आंदोलन में भी इस समाज ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी.

प्रतिभाओं का सम्मान: देवनारायण विकास समिति कुचामन सिटी के अध्यक्ष बजरंगलाल गुर्जर ने बताया कि भगवान देवनारायण की 1113 वीं जयंती महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन हुआ, जिसमें मंगलवार को समिति की ओर से सत्र 2023-24 में राजकीय सेवा एवं उच्च शिक्षा में चयनित कक्षा 10वीं व 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली होनहार प्रतिभाओं का सम्मान किया गया .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.