राजगढ़ : नए साल के पहले दिन लोग मंदिर जाते हैं. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि पूरे साल सुख, शांति व समृद्धि बने रहे. आमतौर पर चोरी जैसे क्राइम करने वाले भी साल के पहले दिन वारदात नहीं करते, क्योंकि फंसने पर धुनाई होती है. लेकिन राजगढ़ में एक व्यक्ति ने साल के पहले ही दिन चोरी की वारदात कर डाली, वो भी सरे राह, भरे बाजार में एक महिला के साथ. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर बेरहमी से पिटाई की.
साप्ताहिक हाट बाजार में महिला के साथ चोरी
राजगढ़ शहर के मुख्य बाजार में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में महिला के साथ चोरी की वारदात हुई. एक चोर बुजुर्ग महिला के थैले से 10 हजार रुपये चोरी करके भागने लगा. महिला के चिल्लाने पर चोरों को लोगो ने पकड़ लिया. चोर को पकड़कर पहले तो लोगों ने बुजुर्ग महिला से चुराए गए रुपये वापस दिलवाए. इसके बाद चोर की जमकर पिटाई की. इस दौरान मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई. लोगों ने पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया.