मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में भरे बाजार चोर ने की कारस्तानी तो लोगों ने भी ऑन स्पॉट दिखाए करतब - RAJGARH MARKET THEFT

राजगढ़ में बीज बाजार एक वृद्धा के थैले से चोर ने 10 हजार रुपये चुरा लिए. लोगों ने पकड़कर उसकी धुनाई की.

Rajgarh market Theft
राजगढ़ में भरे बाजार चोरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 12:26 PM IST

राजगढ़ : नए साल के पहले दिन लोग मंदिर जाते हैं. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि पूरे साल सुख, शांति व समृद्धि बने रहे. आमतौर पर चोरी जैसे क्राइम करने वाले भी साल के पहले दिन वारदात नहीं करते, क्योंकि फंसने पर धुनाई होती है. लेकिन राजगढ़ में एक व्यक्ति ने साल के पहले ही दिन चोरी की वारदात कर डाली, वो भी सरे राह, भरे बाजार में एक महिला के साथ. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर बेरहमी से पिटाई की.

साप्ताहिक हाट बाजार में महिला के साथ चोरी

राजगढ़ शहर के मुख्य बाजार में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में महिला के साथ चोरी की वारदात हुई. एक चोर बुजुर्ग महिला के थैले से 10 हजार रुपये चोरी करके भागने लगा. महिला के चिल्लाने पर चोरों को लोगो ने पकड़ लिया. चोर को पकड़कर पहले तो लोगों ने बुजुर्ग महिला से चुराए गए रुपये वापस दिलवाए. इसके बाद चोर की जमकर पिटाई की. इस दौरान मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई. लोगों ने पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया.

महिला ने शोर मचाया तो लोगों ने पकड़ा

राजगढ़ में साप्ताहिक हाट बाजार से होते हुए बुजुर्ग महिला थैले में रुपये लेकर अपने घर जा रही थी. एक चोर ने महिला को ताड़ लिया कि इसके थैले में कीमती चीज है. चोर ने बुजुर्ग महिला के थैले से 10 हजार रुपये की गड्डी ली और भागने लगा. चोर यहां से पुरानी तहसील वाली गली की तरफ भागने लगा. बुजुर्ग महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद लोग एक्टिव हुए और चोर को शहर की गली में दबोच लिया.

पुलिस के आने से पहले पिटकर भागा चोर

लोगों ने चोर को पकड़कर महिला से चुराए रुपये वापस कराए और फिर पिटाई की. इस मामले में राजगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुरका कहना है "वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र की है, लेकिन इस मामले की किसी ने कोई शिकायत नहीं की. वहीं, चोर भी पुलिस के आने से पहले लोगों की भीड़ से पिटाई खाने के बाद भाग गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details