कटनी : कटनी के माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिझरी पुलिस चौकी के पास दो कारों के बीच खतरनाक टक्कर हुई. इस हादसे में 9 लोग घायल हुए. घायलों को शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक कार सतना से कटनी और दूसरी कार कटनी से सतना की ओर जा रही थी.
सड़क पर अचानक मवेशी आने से हादसा
पुलिस के अनुसार सिवनी निवासी अनुग्रह मिश्रा (32 वर्ष), शरद कुमार सेन (31 वर्ष), एश्वर्य मिश्रा (23 वर्ष), रोशन बरयानी (27 वर्ष), प्रफुल्ल बिसेन (27 वर्ष) हादसे में घायल हुए हैं. वहीं, दूसरी कार में मुंबई निवासी मनीष दुबे (37 वर्ष), योगेश राज पुरोहित (37 साल), जयेश गजेंरे (46 वर्ष), प्रमोद परदेशी (37 वर्ष) भी घायल हो गए. इन्हें एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों कारें अपनी रफ्तार में आ रही थी कि इसी दौरान एक जानवर रोड पर आ गया. उसे बचाने के चक्कर में दोनों कारों के बीच टक्कर हो गई.
- सड़क बना रहे मजदूरों पर पलटा बालू लदा डंपर, तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत
- फोर व्हीलर की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, पन्ना में चक्काजाम
घायलों की हालत खतरे से बाहर
दोनों कारों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हुए हैं. कटनी के ट्रैफिक इंचार्ज राहुल पांडे के अनुसार "प्रयागराज कुंभ में वाहनों के आवागमन की व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस तैनात है. हादसा होते ही सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. सभी की हालत ठीक है, कोई भी गभीर घायल नहीं है." पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि बड़ी संख्या में लोग वाहनों से प्रयागराज कुंभ के लिए जा रहे हैं. इस दौरान भारी ट्रैफिक जाम भी सतना से कटनी के बीच रहा.