इंदौर: शहर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी ने 3 तलाक सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति आए दिन मारपीट कर जाहिल-गंवार जैसे शब्दों का प्रयोग कर उसे अपमानित करता रहा. उसने जब विरोध किया तो पति ने 3 बार तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जाहिल-गंवार कहकर लगातार की मारपीट
महिला की शादी साल 2018 में हुई थी. शादी के बाद सब ठीक चलता रहा. लेकिन कुछ दिनों से पति अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा. आरोपी आदिल पर आरोप है कि वह मायके से मोटी रकम लाने की डिमांड करता है. साथ ही यह भी कहता "तुम पढ़ी-लिखी नहीं हो और जाहिल-गंवार हो. जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई." महिला का कहना है "उसका पति सोशल मीडिया पर किसी किसी अन्य महिला के संपर्क में रहता है. उसने इसका विरोध किया तो पति आदिल ने फिर मारपीट की."
- पहला निकाह छिपाया, दूसरी पत्नी ने विरोध किया तो दे दिया तीन तलाक, आरोपी गिरफ्तार
- पत्नी की जरा सी बात पर आगबबूला हुआ पति, कुवैत से व्हाट्सएप कॉल पर दे दिया तीन तलाक
आरोपी को तलाश रही है इंदौर पुलिस
महिला का कहना है कि वह मारपीट भी सहन करती रही. लेकिन जब अत्याचार ज्यादा बढ़ा तो उसने विरोध किया. इस पर उसके पति ने बेरहमी से मारपीट की. पति कहता है "तुम्हें घर में कामकाज करने के लिए लाया गया है. इधर-उधर की बातों पर ध्यान मत दो. परेशान होकर पति ने मायके वालों की ये बात बताई. इससे गुस्साए पति ने उसे 3 बार तलाक बोला और घर से निकाल दिया." इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है "आरोपी की तलाश की जा रही है."