ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ नहीं गए तो चिल हो जाएं, टैंकर में घर आएगा गंगाजल, जानें प्रॉसेस - BHOPAL GANGA JAL DISTRIBUTION

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने महाकुंभ से गंगा जल का टैंकर भोपाल मंगाया है. इसे हर घर वितरण किया जाएगा.

BHOPAL GANGA JAL DISTRIBUTION
महाकुंभ से गंगा जल लेकर (X/@VishvasSarang)
author img

By IANS

Published : Feb 10, 2025, 4:02 PM IST

Updated : Feb 10, 2025, 5:30 PM IST

भोपाल (IANS): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ चल रहा है. इस कुंभ के मौके पर श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं, मगर कई श्रद्धालु प्रयागराज नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ी पहल करते हुए गंगा जल का टैंकर मंगाया है और इस गंगा जल का घर-घर वितरण किया जाएगा.

हर घर वितरण किया जाएगा गंगा जल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र से विश्वास सारंग विधायक हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र के निवासियों को गंगा जल उपलब्ध कराने के लिए प्रयागराज से एक टैंकर में गंगा जल मंगाया है. यह टैंकर सोमवार को भोपाल पहुंचा. इस मौके पर मंत्री सारंग ने कहा है कि "सनातन का सबसे बड़ा महापर्व कुंभ का गंगा जल टैंकर के माध्यम से हम भोपाल लेकर आए हैं. हर सनातन धर्मावलंबी का यही प्रयास रहता है कि वह कुंभ के मौके पर गंगा नदी में डुबकी लगाए. बहुत से लोग प्रयागराज पहुंचते हैं और बहुत से नहीं पहुंच पाते हैं. इसलिए घर-घर इस गंगा जल को बोतल के जरिए वितरण किया जाएगा.

जाम में फंसे श्रद्धालुओं की मदद की अपील

प्रयागराज में चल रहे कुंभ में की गई व्यवस्थाओं को लेकर सारंग ने कहा कि "कुंभ की व्यवस्था बहुत अच्छी है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं कि उन्होंने कुंभ की व्यवस्थाएं की हैं. करोड़ों लोगों के आने के बाद भी व्यवस्था अच्छी हैं."

प्रयागराज जाने वाले बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश से गुजर रहे हैं और इस दौरान वाहन बड़ी तादाद में रीवा सहित अन्य मार्गों पर फंसे हुए हैं. इस पर मंत्री सारंग ने कहा कि "मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन श्रद्धालुओं की मदद की अपील की है. पूरा प्रशासन मदद में लगा हुआ है.

भोपाल (IANS): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ चल रहा है. इस कुंभ के मौके पर श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं, मगर कई श्रद्धालु प्रयागराज नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ी पहल करते हुए गंगा जल का टैंकर मंगाया है और इस गंगा जल का घर-घर वितरण किया जाएगा.

हर घर वितरण किया जाएगा गंगा जल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र से विश्वास सारंग विधायक हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र के निवासियों को गंगा जल उपलब्ध कराने के लिए प्रयागराज से एक टैंकर में गंगा जल मंगाया है. यह टैंकर सोमवार को भोपाल पहुंचा. इस मौके पर मंत्री सारंग ने कहा है कि "सनातन का सबसे बड़ा महापर्व कुंभ का गंगा जल टैंकर के माध्यम से हम भोपाल लेकर आए हैं. हर सनातन धर्मावलंबी का यही प्रयास रहता है कि वह कुंभ के मौके पर गंगा नदी में डुबकी लगाए. बहुत से लोग प्रयागराज पहुंचते हैं और बहुत से नहीं पहुंच पाते हैं. इसलिए घर-घर इस गंगा जल को बोतल के जरिए वितरण किया जाएगा.

जाम में फंसे श्रद्धालुओं की मदद की अपील

प्रयागराज में चल रहे कुंभ में की गई व्यवस्थाओं को लेकर सारंग ने कहा कि "कुंभ की व्यवस्था बहुत अच्छी है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं कि उन्होंने कुंभ की व्यवस्थाएं की हैं. करोड़ों लोगों के आने के बाद भी व्यवस्था अच्छी हैं."

प्रयागराज जाने वाले बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश से गुजर रहे हैं और इस दौरान वाहन बड़ी तादाद में रीवा सहित अन्य मार्गों पर फंसे हुए हैं. इस पर मंत्री सारंग ने कहा कि "मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन श्रद्धालुओं की मदद की अपील की है. पूरा प्रशासन मदद में लगा हुआ है.

Last Updated : Feb 10, 2025, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.