भोपाल (IANS): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ चल रहा है. इस कुंभ के मौके पर श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं, मगर कई श्रद्धालु प्रयागराज नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ी पहल करते हुए गंगा जल का टैंकर मंगाया है और इस गंगा जल का घर-घर वितरण किया जाएगा.
हर घर वितरण किया जाएगा गंगा जल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र से विश्वास सारंग विधायक हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र के निवासियों को गंगा जल उपलब्ध कराने के लिए प्रयागराज से एक टैंकर में गंगा जल मंगाया है. यह टैंकर सोमवार को भोपाल पहुंचा. इस मौके पर मंत्री सारंग ने कहा है कि "सनातन का सबसे बड़ा महापर्व कुंभ का गंगा जल टैंकर के माध्यम से हम भोपाल लेकर आए हैं. हर सनातन धर्मावलंबी का यही प्रयास रहता है कि वह कुंभ के मौके पर गंगा नदी में डुबकी लगाए. बहुत से लोग प्रयागराज पहुंचते हैं और बहुत से नहीं पहुंच पाते हैं. इसलिए घर-घर इस गंगा जल को बोतल के जरिए वितरण किया जाएगा.
नरेला विधानसभा के हर घर में होगा प्रयागराज महाकुंभ के पवित्र गंगा जल का वितरण... pic.twitter.com/MpMEdoGCK6
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) February 10, 2025
- कटनी-रीवा NH30 पर हजारों वाहनों का लगा जाम, महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को फिर रोका गया
- दुनिया का सबसे बड़ा जाम यहां, भारत के अलावा कहां बना ट्रैफिक जाम का वर्ल्ड रिकॉर्ड?
जाम में फंसे श्रद्धालुओं की मदद की अपील
प्रयागराज में चल रहे कुंभ में की गई व्यवस्थाओं को लेकर सारंग ने कहा कि "कुंभ की व्यवस्था बहुत अच्छी है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं कि उन्होंने कुंभ की व्यवस्थाएं की हैं. करोड़ों लोगों के आने के बाद भी व्यवस्था अच्छी हैं."
हर हर गंगे, हर घर गंगे🙏
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) February 10, 2025
आज नरेला विधानसभा अंतर्गत अन्ना नगर में प्रयागराज महाकुंभ से पवित्र गंगा जल के आगमन पर विधि-विधान के साथ पूजन आरती कर स्वागत किया। pic.twitter.com/Yh9rdl0GAk
प्रयागराज जाने वाले बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश से गुजर रहे हैं और इस दौरान वाहन बड़ी तादाद में रीवा सहित अन्य मार्गों पर फंसे हुए हैं. इस पर मंत्री सारंग ने कहा कि "मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन श्रद्धालुओं की मदद की अपील की है. पूरा प्रशासन मदद में लगा हुआ है.