जयपुर. प्रदेश में गर्मी बढ़ने के बाद बीते 24 घंटे में ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 41 से लेकर 45 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. मंगलवार को सबसे ज्यादा बाड़मेर में 45.02 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. जयपुर संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है. प्रदेश में अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. राज्य की ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 25 से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है, जो सामान्य के आसपास है.
यह शहर रहे सबसे गर्म :मंगलवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई. बाड़मेर में 45.02 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं, जैसलमेर में 44.5, गंगानगर में 44.02, जयपुर में 44.1, फलौदी में 44.0, बीकानेर में 43.6, कोटा में 43.3 और जोधपुर में 42.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.