जयपुर. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बीते दो दिन बरसात और बूंदाबांदी के बाद राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान कोटा,अजमेर,जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. कोहरे के प्रभाव से आगामी दो दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 24 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज होने की संभावना है. मौसम में बदलाव के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभागों में सर्दी का असर तेज होगा. शनिवार 18 जनवरी को भी बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि रविवार 19 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है.
24 जिलों में अलर्ट : आज सुबह बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में घना कोहरा रहा. इस बीच कहीं-कहीं कोल्ड-डे दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश के 24 जिलों में येलो अलर्ट रहेगा. अजमेर,अलवर,भरतपुर,झुंझुनूं और सीकर में घना कोहरे के साथ ही शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा भीलवाड़ा,बूंदी,चित्तौड़गढ़,करौली,कोटा,सवाई माधोपुर और टोंक में अति घना कोहरा रहेगा. घने कोहरे वाले इलाकों में बारां,जयपुर,झालावाड़, सिरोही,उदयपुर,बीकानेर,चूरू, हनुमानगढ़,गंगानगर और नागौर शामिल रहेंगे. दौसा और धौलपुर में इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात होगा और शीत लहर चलेगी. 22 जिलों में शनिवार को भी मौसम विभाग ने घना कोहरा छाई रहने की संभावना जताई है और इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें: बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, सर्दी और कोहरे की दोहरी मार, आज भी इन जिलों में स्कूल बंद
फिर आएगा पश्चिमी विक्षोभ : मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 22 जनवरी से प्रदेश में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. 21 जनवरी की रात के बाद इसके एक्टिव होने का असर प्रदेश में दिखेगा. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. जिस दिन और रात के तापमान में गिरावट के आसार रहेंगे.
स्कूलों में अवकाश घोषित : प्रदेश में तेज सर्दी के चलते 7 जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किए गए हैं. अजमेर और झालावाड़ में निजी और सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के बच्चों की 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किए हैं. वहीं, कोटा जिले में 5वीं कक्षा तक के बच्चों की 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किए हैं, यहां कक्षा 6 से 12वीं तक का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक किया गया है. खैरथल-तिजारा कलेक्टर ने कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की 18 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की है. डीग जिले में स्कूलों में 8वीं क्लास तक के बच्चों की 18 जनवरी तक, तो चित्तौड़गढ़ जिले में कक्षा एक से 8 तक के स्टूडेंट्स की 17 जनवरी की छुट्टी घोषित की गई है. करौली में 8 वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स की 17 जनवरी को छुट्टी रहेगी.